Hindi

ब्रेस्ट मिल्क बेचकर लाखों कमा रही है ये महिला, बॉडी बिल्डर्स भी मांगते हैं इसका दुध

साइप्रस की रहने वाली एक महिला अपना दूध बेचकर लखपति बन गई है. यकीन नहीं होता ना, पर ये सच है। यहां रहने वाली दो बच्चों की मां राफाएला लांप्रोउ अपना दूध बेचकर लाखों रुपए कमा रही हैं। राफाएला के ब्रेस्ट मिल्क की बॉडी बिल्डिंग करने वाले मर्दों के बीच काफी डिमांड है। दरअसल, राफाएला ने कुछ समय पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ है दूध ज्यादा मात्रा में हो रहा है.

राफाएला ने बताया कि दूध बहुत ज्यादा हो रहा था. ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान उन्हें ये अहसास हुआ। उन्होंने डॉक्टर्स से चेकअप कराया तो पता चला कि सचमुच उनकी बॉडी में ब्रेस्ट मिल्क तेजी से बन रहा था। उन्होंने बच्चे के लिए इसे स्टोर करना का फैसला किया, लेकिन उन्होंने पाया कि ये बहुत ज्यादा था। इसलिए उन्होंने ऑनलाइन इसे बेचने का फैसला किया

राफाएला जानती थीं कि ब्रेस्ट मिल्क प्रोटीन और विटामिन्स से भरपूर और बेहद ताकतवर होता है। वेट लॉस से लेकर बॉडी बिल्डिंग करेन वाले भी इसे ऑनलाइन खरीदते हैं। ऐसे में उन्होंने अपना ब्रेस्ट मिल्क ऑनलाइन बेचने का फैसला किया।


उन्होनें बताया कि जब तक उन्होंने ऑनलाइन ब्रेस्ट मिल्क बेचना शुरू नहीं किया, तबतक वह ऐसी महिलाओं के लिए दूध दान करने लगीं, जिन्हें ब्रेस्ट मिल्क को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया- ”कुछ पुरुषों ने मेरे बारे में पता लगाया, मैंने उन पुरुषों को ऑनलाइन ब्रेस्ट मिल्क बेचना शुरू कर दिया, जिन्हें बॉडी बिल्डिंग में इंटरेस्ट था। राफाएला लांप्रोउ अब तक करीब 50 लीटर दूध बेच चुकी हैं जिससे उन्होंने 4500 पाउंड यानी भारतीय रुपयों के हिसाह 4 लाख 5 हजार रुपए कमाए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button