Hindi

RAW Box Office Collection Day 6: जॉन अब्राहम की ‘RAW’ की शानदार कमाई, कमाए इतने करोड़

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर (Romeo Akbar Walter)’ RAW को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली. पहले वीकेंड में दर्शक अच्छी संख्या में सिनेमा घरों तक पहुंचें. जिसकी वजह से 6 दिन बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा सम्मानजनक स्थिति में पहुंच चुकी है. फिल्म ट्रेड के जानकारों का मानना है कि फिल्म पहले हफ्ते में 29 से 30 करोड़ की कमाई कर सकती है. हालांकि समीक्षकों ने फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं दिए थे.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की थी. शनिवार को फिल्म की कमाई 7 करोड़ 25 लाख रुपये रही. रविवार को कलेक्शन सबसे अच्छा रहा. इस दिन फिल्म ने 8 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए. इसके बाद कमाई की रफ्तार हल्की होने लगी. हालांकि उम्मीद है कि सप्ताहंत में फिल्म की कमाई एक बार फिर जोर पकड़ेगी. वहीं बात करें वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की, तो आपको बता दें कि मंगलवार तक फिल्म ने 34 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की लागत 34-35 करोड़ बताई जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म अपनी लागत निकालने में आसानी से कामयाब हो जाएगी लेकिन कमाई कितनी कर पाती है इस पर नजर रहेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button