अवार्ड लेते समय सारा ने जब शाहरुख को ‘अंकल’ कहकर पुकारा, हो गईं ट्रोल, ट्विटर पर भिड़े फैंस
सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे तेजी से उभरती कलाकार हैं। उनकी अभी तक सिर्फ 2 ही फिल्में रिलीज हुई हैं लेकिन उनका स्टारडम किसी सुपर स्टार से कम नहीं है। उनकी फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हो रहा है। हाल में सारा को फिल्म केदारनाथ के लिए बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था। इस दौरान उन्होंने स्पीच के दौरान शाहरुख खान को ‘अंकल’ कहकर संबोधित किया। इसके बाद किंग खान के फैंस ने सारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
इस बात को लेकर अब ट्विटर पर लोगों के बीच जंग छिड़ गई है। कुछ लोग सारा का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को ये बात नहीं पच रही। सारा का विरोध करने वाले लोग कह रहे हैं कि युवा अभिनेत्री द्वारा शाहरुख को ‘अंकल’ कहना अनुचित था। वहीं समर्थन करने वाले लोग कह रहे हैं कि शाहरुख खान उम्र में सारा से दोगुने हैं, और उन्हें ‘अंकल’ कहने में कुछ भी गलत नहीं है.
https://twitter.com/akdwaaz/status/1111598446551547904
एक फैन ने लिखा, ‘सारा अली खान ने फिल्मफेयर में SRK चाचा को बुलाया और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 23 साल का व्यक्ति 50 साल के व्यक्ति को क्या कहकर संबोधित करेगा। उनके प्रशंसको को ये मानने में दिक्कत है कि उनका हीरो अब अंकल की उम्र का हो गया है।’
https://twitter.com/Prashantiqte/status/1111511432061992960
https://twitter.com/neer_i_can/status/1111143291586777088
https://twitter.com/4SMSamrita/status/1111117527608774657
वहीं एक फैन ने लिखा, ‘मैं सारा अली खान को ट्रोल करने वालों का समर्थन करता हूं। वह दादा की उम्र की तरह दिखने वाले शाहरुख को अंकल कैसे बुला सकती हैं। इसके जवाब में एक फैन ने लिखा- अगर शाहरुख खान अमिताभ बच्चन को अंकल बोलते तो कैसे लगता, शाहरुख को अंकल बुलाना गलत नहीं हैं लेकिन ‘सर’ कहना ज्यादा बेहतर है।
https://twitter.com/CuriousThinker9/status/1111427202925518848