Hindi

WOW : डांसिंग अंकल का विज्ञापन भी हो गया रिलीज, भाई इसे कहते हैं किस्मत !

रातों-रात स्टार बनने की बात हो तो आज के समय में सबसे पहला नाम लोगों की जुबान पर आता है डांसिंग अंकल का। जी हां दोस्तों, महज कुछ हीं दिनों में उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है। एक साधारण जिंदगी जीने वाला प्रोफेसर अब बन चुका है फेमस स्टार।डांसिंग अंकल का विज्ञापनअपने शानदार डांस की बदौलत न सिर्फ भारत देश में बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव यानि कि डब्बू अंकल। कई नामी-गिरामी ब्रैंड्स डब्बू अंकल को अपना चेहरा बनाने की कोशिश में लगे हैं। तो वहीं टीवी शोज और फिल्मों के भी ऑफर मिलने की खबर आ रही है। यहां तक की कई फेमस सेलिब्रिटी भी उनके साथ अपनी तस्वीरें क्लिक करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके डांस की जमकर तारीफ हो रही है।

ताजा जानकारी मिली है कि सभी के चहिते डांसिंग अंकल का पहला विज्ञापन रिलीज हो गया है। खुद उन्होने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

दरअसल एक इंश्योरेंस कंपनी ने अंकल को अपने एक ऐड के लिए शायरियां उस वीडियो को जब ऑन कर ले अपने ट्विटर पर पोस्ट भी किया है इस वीडियो में जपु अंकल का डांस आपको नजर आएगा कैप्शन में उन्होंने लिखा है, Bajaj Allianz के साथ काम कर मजा आया। मेरा पहला कमर्शियल। Bajaj Allianz के समझो हो गया सॉन्ग पर डांस कर मजा आया। सभी को शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।

वैसे इस वीडियो में डब्बू अंकल का डांस बहुत ही ज्यादा मजेदार नहीं लग रहा है। गोविंदा स्टाइल में किए गए डब्बू अंकल के द्वारा हर डांस को लोगों ने इतना पसंद किया है। उसके मुकाबले ये डांस बहुत ही सिंपल लगा। हालांकि हो सकता है कि ये देसी डांस विज्ञापन की डिमांड पर बना हो लेकिन जब वो अंकल के चाहने वालों के लिए उनके चहिते डांसिंग अंकल को विज्ञापन में देखना वाकई सरप्राइजिंग होने वाला है।

प्रोफेसर साहब आज के समय में इतने ज्यादा फेमस हो चुके हैं कि न सिर्फ अभिनेता बल्कि राजनेता भी उनसे मुलाकात की इच्छा रखते हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में डब्बू अंकल अपने पूरे परिवार और शिवराज सिंह चौहान के साथ नजर आए।डांसिंग अंकल का विज्ञापनडब्बू अंकल के डांस की तारीफ अभिनेता गोविंदा ने भी जमकर की है। गोविंदा ने उनके डांस को बहुत ही शानदार बताया है। बता दें कि मध्यप्रदेश के विदिशा की नगरपालिका ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। आप तो जानते ही हैं कि प्रोफेसर साहब विदिशा के हीं रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button