Hindi

अभिनंदन की वतन वापसी पर बदल गया नाइट क्लब का नजारा, नाचना-गाना छोड़ लोगों ने गाया राष्ट्रगान

पाकिस्तानी सेना आज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत के हवाले कर देगी. जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभिनंदन को छोड़ने का एलान किया तो देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई. देशवासियों को अब बेसब्री से अभिनंदन का इंतजार है.हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

ये एक नाइट क्लब का वीडियो है । आम तौर पर नाइट क्लब में लोग नाचने-गाने जाते हैं लेकिन पुलवामा हमले, एयर स्ट्राइक और अभिनंदन के पाकिस्तान में फंसने जैसी घटना के बाद वहां एक अलग ही नजारा देखने को मिला

https://twitter.com/HatindersinghR/status/1101357651718365184

दरअसल, नाइट क्लब में लोगों ने राष्ट्रगान गाकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी । नाइट क्लब की लाइटिंग भी तिरंगे के रंगों में बदल गईं । स्क्रीन पर एयर स्ट्राइक और पुलवामा हमले के विजुअल दिखाए जाने लगे । साथ ही लोगों ने नाइट क्लब में जय हिंद के नारे लगाए ।

https://twitter.com/SirJadeja/status/1101371926629408770

नाइट क्लब में विंग कमांडर अभिनंदन के वतन लौटने की खुशी में साफ दिखाई दी । बता दें कि वाघा बॉर्डर पर जश्न का माहौल है। खास बात ये है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के गाने ‘दुश्मन के छक्के छुड़ा दें-हम इंडिया वाले’ पर लोग झूमते दिखे। इसी गाने के साथ विंग कमांडर का लोग स्वागत कर रहे हैं।
इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें अभिनंदन के माता-पिता और सास-ससुर दिल्ली के लिए फ्लाइट पर चढ़ते हैं । तभी फ्लाइट में बैठे सभी यात्री खड़े हो जाते हैं और उनका तालियों के साथ स्वागत करते हैं।

Related Articles

Back to top button