गणतंत्र दिवस पर शिल्पा शेट्टी ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई,जिसकी वजह से हो गयी जमकर ट्रोल

शिल्पा शेट्टी ने सभी को सोशल मीडिया के जरिए गणतंत्र दिवस के साथ साथ स्वतंत्रता दिवस की भी बधाई दे दी जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
Bahattarwe (72nd) Gantantra Diwas ki dheron shubhkaamnayein. Happy Republic Day to every Indian.
Let’s pledge to uphold the rights & duties that our constitution has given us… not only for ourselves, but also for each of our fellow citizens 🧡🤍💚
Jai Hind! 🇮🇳 #RepublicDay pic.twitter.com/4hvAU6SCFe— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) January 26, 2021
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया था जिसमें वो देशवासियों को गणतंत्र दिवस के साथ साथ स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते भी नजर आ रही थीं। हालांकि अपनी गलती का एहसास होते ही शिल्पा ने फौरन अपना ट्वीट बदल लिया।
बता दें कि शिल्पा ने कुछ समय बाद ही अपने ट्वीट को ठीक कर लिया था, लेकिन तब तक वो ट्वीटर पर बुरी तरह ट्रोल हो चुकी थीं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘चलो सही, अगले 26 जनवरी को याद रखना’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ऐसे कैसे चलेगा दीदी’। इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा कि, ‘हम ये नशा देखने आए पर पब्लिक ने तो इनका नशा ही उतार दिया पूरा, अरे बॉलीवुड वालों को कोई फर्क बता दो, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में’।