HindiNews

जाने क्यूँ BMC तोड़ने जा रही है प्रियंका चोपड़ा का ऑफिस,  भेजा नोटिस

प्रियंका चोपड़ा पर अवैध निर्माण के आरोप हैं इस सिलसिले में मुंबई की महानगरपालिका, बीएमसी ने उन्हें दो नोटिस भेजे हैं, मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा में प्रियंका का एक ऑफिस है. इसी के बगल में एक और कमर्शियल स्पेस है जो प्रियंका ने करिश्मा ब्यूटी स्पा एंड सैलून को किराए पर दे रखा है. इन दोनों में ही अवैध निर्माण को लेकर ये नोटिस भेजे गए हैं.

लोकल पार्षद के साथ कुछ लोग स्पा पहुंचे और फिर वहां एक्स्ट्रा फ्लोर देखने के बाद बीएमसी से शिकायत की. बीएमसी ने भी अपनी जांच में इस शिकायत को सही पाया. इसी तरह का अवैध निर्माण प्रियंका के ऑफिस में भी पाया गया. इसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया. ये नोटिस स्पा मालकिन माणिक सोनी को भी भेजा गया है, सोनी का कहना है कि उन्होंने एग्रीमेंट के बाद ही प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां से ये दुकान किराए पर ली है.

बीएमसी के एक सीनियर अफसर ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा अगर अवैध निर्माण नहीं हटाती हैं तो पालिका इसे तोड़ देगी, हालांकि प्रियंका चाहें तो कुछ जुर्माना देकर किए गए अवैध निर्माण में से कुछ हिस्से को नियमित करा सकती हैं. खैर अभी इस मामले में प्रियंका चोपड़ा की तरफ से कोई बयान नही आया.

Related Articles

Back to top button