Hindi

विवादित गुरु की बायोग्राफी बनने से पहले ही हो गया विवाद,इन कारणों से नही बन पाएगी आमिर की ये फिल्म 

ओशो एक ऐसा रियल लाइफ किरदार है जिस पर हर कोई फिल्म बनाना चाहेगा. मगर अब विवादित आध्यात्मिक गुरु ओशो रजनीश के जीवन पर फिल्म बनाना आसान नहीं होगा. हाल में निर्देशक शकुन बत्रा द्वारा आमिर खान और आलिया भट्ट को लेकर ओशो की बायोपिक बनाने की चर्चाएं  थी कहा गया कि  करन जोहर इस फिल्म को प्रोडूस कर रहे हैं.

फिलहाल इस फिल्म को बनाना  इतना आसान नहीं होगा क्योंकि ज्यूरिच स्थित ओशो इंटरनेशल फाउंडेशन ने साफ कह दिया है कि उसकी इजाजत के बगैर इस आध्यात्मिक गुरु के जीवन से जुड़ी कोई फिल्म या वेब सीरीज नहीं बनाई जा सकती. फाउंडेशन ने कहा है कि कोई फिल्मकार ओशो के प्रवचनों, किताबों, तस्वीरों समेत उनकी आत्मकथाओं ‘ऑटोबयोग्राफी ऑफ अ स्प्रिचुअली इनकरेक्ट मिस्टीक’ और ‘ग्लिम्पेसस ऑफ गोल्डन चाइल्डहुट’ का संपूर्ण या अंश के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकता.

पूरी दुनिया में ओशो के अनुयायी करोड़ो में हैं और उनसे जुड़ी तमाम बौद्धिक संपदा कम्यून के पास है. फाउंडेशन ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी ओशो पर फिल्म बनाता है तो पहले इजाजत लेनी होगी. पिछले दिनों नेटफ्लिक्स द्वारा ओशो के जीवन पर एक विवादित वेब सीरीज आने के बाद बॉलीवुड इस आध्यात्मिक गुरु से मुखातिब हुआ और कुछ लोगों को लगने लगा कि उन पर फिल्म फायदे का सौदा हो सकती है.

आमिर खान द्वारा उन पर वेब सीरीज बनाने की भी चर्चा थी. मगर अब फ़िलहाल तो ऐसा होना आसान नही दिख रहा है, हाँ ओशो पर फिल्म बनाने के लिए उनके फाउंडेशन की इजाजत लेनी होगी, यदि उन्होंने इजाजत दी तब ही ये फिल्म बन पाएगी.

Related Articles

Back to top button