Hindi

फिल्मों का भी होता है इंश्योरेंस, क्या आप जानते हैं ?

दोस्तों, फिल्मों को बनाने के लिए बहुत ही अधिक मेहनत की आवश्यकता होती है. सालों लगते हैं एक फिल्म को पूरी तरह से बनाने के लिए. इतना ही नहीं फिल्मों को बनाने के लिए कई तरह के जोखिम भी उठाने पड़ते हैं. साथ हीं फिल्मों को बनाने के लिए करोड़ों-अरबों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, तब जाकर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होती है कोई फिल्म, जिसे आप बड़े आराम से थिएटरों में बैठकर मज़े लेते हुए देखते हैं. और फिर आपके देखने पे ये डिपेंड करता है कि फिल्म फ्लॉप होनेवाली है या हिट या फिर सुपरहिट. लेकिन दोस्तों, यहाँ बात हो रही है कि क्या जिन फिल्मों को बनाने के लिए इतनी मशक्कत करनी पड़ती है, इतने जतन के बाद जो फिल्मे रिलीज़ होती है, क्या उन फिल्मों का बीमा किया जाता है ?
फिल्मों का भी होता है इंश्योरेंसदोस्तों, ये सोचने वाली बात है कि हम अपनी कार, बाइक, घर और अपने हेल्थ के इंश्योरेंस के साथ-साथ हर जरूरत की चीज़ों का इंश्योरेंस करवाते हैं. तो उन फिल्मों के क्या, जिसमें करोड़ों-अरबों रूपए खर्च होते हैं. साथ हीं भरपूर जोखिम भी. तो क्या फिल्मों का इंश्योरेंस नहीं होता होगा? हो सकता है कि आपको इस बात कि जानकारी हो, लेकिन अगर नहीं है तो मैं आपको बता दूँ कि यकीनन फिल्मों का बीमा होता है. हेल्थ इंश्योरेस और बाकि इंश्योरेंस कि तरह हीं फिल्मों का इंश्योरेंस भी कराया जाता है.

किस आधार पर होता है फिल्मों का इंश्योरेंस ?
फिल्मों का भी होता है इंश्योरेंसजिस तरह हेल्थ इंश्योरेंस करने से पहले हमारे हेल्थ कि पूरी जानकारी देनी होती है, ठीक उसी तरह फिल्मों से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराने पड़ते हैं. जैसे कौन डायरेक्टर हैं, कौन एक्टर हैं, उनका बैकग्राउंड कैसा है, फिल्मों के कहानी कि जानकारी से लेकर हर बारीक से बारीक बातों कि जानकारी उपलब्ध कराने होते हैं, तब जाकर मिलता है किसी फिल्म का इंश्योरेंस.

सबसे पहले इस फिल्म का किया गया था इंश्योरेंस
फिल्मों का भी होता है इंश्योरेंसहॉलीवुड में फिल्मों का इंश्योरेंस तो काफी पहले से किया जाता रहा है, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पहले सुभाष घई ने फिल्म “ताल” का इंश्योरेंस करवाया था. गौरतलब है की, हिंदी सिनेमा जगत में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी फिल्म का इंश्योरेंस किया गया था. सुभाष घई ने फिल्म “ताल” का 12 करोड़ का बीमा कराया था. और तभी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों के इंश्योरेंस होने कि शुरुआत हो गई.

दोस्तों, अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट कर अवश्य बताएं. और अगर इससे जुड़ी कोई जानकारी आपके पास हो तो हमसे शेयर करें. हम उस जानकारी को आपके नाम के साथ लोगों तक अवश्य पहुंचाएंगे.

Related Articles

Back to top button