Hindi

बर्थडे स्पेशल : नवाजुद्दीन सिद्धकी एक्टर बनने से पहले कर चुके हैं चौकीदार तक की नौकरी

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर जिले के नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पैतृक गांव का नाम है बुढाना। आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बन चुके हैं और अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। लेकिन आज जो शख्सियत नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हासिल की है उसे पाने की खातिर उन्हें काफी कठिन परिश्रम का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें। जो हर किसी के लिए प्रेरणादाई है।

आज से लगभग 19 साल पहले की बात है जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म ‘सरफरोश’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री की थी। इसके बाद लगातार उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। जिसमें ‘डॉक्टर आंबेडकर’ और ‘शूल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

नवाजुद्दीन सिद्धकी

ये अलग बात थी कि इन फिल्मों में नवाजुद्दीन ने एक छोटा सा किरदार निभाया था लेकिन इन फिल्मों को करने के बाद जब उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अभिनय किया तो हर किसी ने उनके अभिनय का लोहा मान लिया। इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी आगे बढ़ते चले गए।

आज के जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के गांव में थिएटर नहीं हुआ करता था लेकिन फिल्मों में काम करने का बचपन से ही शौक था जिसकी वजह से वो फिल्में देखने के लिए अपने गांव से 45 किलोमीटर दूर जाया करते थे। आपको हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने सिर्फ 5 फिल्में ही देखी थी। वही 5 फिल्में इनके लिए प्रेरणादाई रही।

नवाजुद्दीन सिद्धकी

जब नवाजुद्दीन सपनों की नगरी मुंबई आए तो उन्हें कई बार रिजेक्शन के दौर से गुजरना पड़ा था और फिर उन्हें पहला ऑनस्क्रीन अपीयरेंस पेप्सी के लिए ‘सचिन आला रे’ के कैंपेन में मिला। इस कैंपेन में काम करने कि उन्हें सिर्फ 500 रुपए ही मिले थे।

हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पढ़ाई की जिसके बाद उन्होंने एक मेडिकल स्टोर में कुछ दिनों के लिए नौकरी की थी। इतना ही नहीं दिल्ली में रहने के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चौकीदार की नौकरी भी की। जिंदगी में इतनी जद्दोजहद करने के बावजूद उन्होंने एक्टर बनने के सपने का त्याग नहीं किया और फिर दिल्ली में ही एक एक्टिंग स्कूल में एडमिशन ले लिया।

नवाजुद्दीन सिद्धकी

एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक सबसे दिलचस्प बात शेयर की। उन्होंने बताया कि अपनी जिंदगी में सबसे पहले उन्होंने ऑनस्क्रीन, अभिनेत्री निहारिका सिंह को ही किस किया था। इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी को भी किस नहीं किया था।

आज के समय में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे एक्टर हैं जो किसी भी किरदार में जान डाल देते हैं। अनेकों अवार्ड से सम्मानित नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज वो शख्सियत बन चुके हैं जो अब किसी नाम के मोहताज नहीं हैं। फिल्मों में उनका होना मतलब फिल्म की सफलता का मंत्र समझा जाता है।

Related Articles

Back to top button