KBC में हॉट शीट पर बैठेंगी आराधà¥à¤¯à¤¾? दादा अमिताठके साथ खेलेगी गेम

फेमस कà¥à¤µà¤¿à¤œ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 10वें सीजन की शà¥à¤°à¥à¤†à¤¤ 3 सितंबर से होने जा रही है. हाल ही में अमिताठने शो के नठसेट पर मीडिया से मà¥à¤²à¤¾à¤•ात की. इस मà¥à¤²à¤¾à¤•ात में जब उनसे पूछा गया कि ‘बिग बी अपनी पोती आराधà¥à¤¯à¤¾ के साथ KBC खेलना चाहते हैं या नहीं?’ इस पर अमिताठने कहा कि, ‘मà¥à¤à¥‡ अब तक मौका नहीं मिला. वैसे ये आइडिया अचà¥à¤›à¤¾ है. आराधà¥à¤¯à¤¾ ये जानती है कि KBC नाम का à¤à¤• शो है. उसे इस शो का मà¥à¤¯à¥‚जिक बहà¥à¤¤ पसंद है’
मà¥à¤²à¤¾à¤•ात के दौरान उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कई सवालों के मजेदार जवाब दिà¤. जब अमिताठसे पूछा गया कि, ‘आप हॉट सीट पर बैठना चाहते हैं, तो उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि, ‘मैं तो 2 से 3 सवालों के बाद ही आउट हो सकता हूं.’ बता दें अमिताठसाल 2000 में इस शो की शà¥à¤°à¥à¤†à¤¤ से ही जà¥à¤¡à¤¼à¥‡ हà¥à¤ हैं. अमिताठका कहना है कि इस शो से उनका पà¥à¤°à¤¾à¤¨à¤¾ नाता रहा है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अंतरà¥à¤°à¤¾à¤·à¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ सà¥à¤¤à¤° पर लोकपà¥à¤°à¤¿à¤¯ शो ‘हू वांटà¥à¤¸ टू बी अ मिलियनेयर’ की तरà¥à¤œ पर बनाया गया है. बात नठसीजन की करें तो इस बार शो की टैगलाइन है- ‘कब तक रोकोगे?’
बता दें शो के पहले दो सीजन होसà¥à¤Ÿ करने के बाद बिग बी ने शो से बà¥à¤°à¥‡à¤• ले लिया था. शो का तीसरा सीजन शाहरà¥à¤– खान ने होसà¥à¤Ÿ किया था, जिसकी टीआरपी काफी नीचे रही थी. अमिताठबचà¥à¤šà¤¨ ने शो के चौथे सीजन में फिर से कमबैक किया और वो तब से लगातार शो को होसà¥à¤Ÿ कर रहे हैं.