à¤à¤‚जेलिना जोली को पीछे छोड़ दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला बनी देसी गरà¥à¤² पीसी

बॉलीवà¥à¤¡ की देसी गरà¥à¤² पà¥à¤°à¤¿à¤¯à¤‚का चोपड़ा बॉलीवà¥à¤¡ में ही नही हॉलीवà¥à¤¡ में à¤à¥€ अपनी दमदार à¤à¤•à¥à¤Ÿà¤¿à¤‚ग का जौहर दिखा चà¥à¤•ी हैं पीसी नें हालही में बॉलीवà¥à¤¡ हॉलीवà¥à¤¡ समेत दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ की कई खूबसूरत महिलाओं को पीछे छोड़ते हà¥à¤  दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला होने का खिताब अपने नाम कर लिया है ।
पीसी इससे पहले  à¤à¥€ साल 2000 में मिस वरà¥à¤²à¥à¤¡ का खिताब à¤à¥€ अपने नाम कर चà¥à¤•ी हैं ।
हालही में हà¥à¤ इस सरà¥à¤µà¥‡ में हॉलीवà¥à¤¡ की चरà¥à¤šà¤¿à¤¤ अà¤à¤¿à¤¨à¥‡à¤¤à¥à¤°à¥€ à¤à¤‚जेलिना जोली, à¤à¤®à¤¾ वॉटà¥à¤¸à¤¨ के साथ ही बà¥à¤²à¥‡à¤• लाइवली और मिशेल ओबामा जैसी महिलाओं का नाम à¤à¥€ शामिल है ।
हालाकिं पà¥à¤°à¤¿à¤¯à¤‚का इस मामले में पॉप सà¥à¤Ÿà¤¾à¤° बेयॉनà¥à¤¸à¥‡ से थोड़ा पीछे रह गईं बेयॉनà¥à¤¸à¥‡ को इस सरà¥à¤µà¥‡ में पहला सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ मिला वहीं पीसी को दूसरे सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ से संतोष करना पड़ा ।
अमेरिकी पॉप सिंगर बियॉनà¥à¤¸à¥‡ दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ की सबसे जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ चरà¥à¤šà¤¿à¤¤ सिंगर में से à¤à¤• हैं वहीं पीसी बॉलावà¥à¤¡ के अलावा हॉलीवà¥à¤¡ के कई पà¥à¤°à¥‹à¤œà¥‡à¤•à¥à¤Ÿà¥à¤¸ में नज़र आ गई हैं ।
Thank u @BUZZNET and all who voted. @Beyonce is my number 1 too!! https://t.co/N6F8syOdsz
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 1, 2017
50 पारà¥à¤Ÿà¥€à¥à¤¸à¤¿à¤ªà¥‡à¤‚ट के बीच दूसरे पायदान पर अपनी जगह बनाकर पीसी नें देश का नाम रोशन कर दिया ।
बता दें की इस पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤—िता का चयन वोटिंग के आधार पर किया गया था  पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤—िता जीतने के बाद पà¥à¤°à¤¿à¤¯à¤‚का नें अपने चाहने वालों का शà¥à¤•à¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾ अदा करते हà¥à¤ सोशल साइट टà¥à¤µà¥€à¤Ÿà¤° पर टà¥à¤µà¥€à¤Ÿ किया ।
अपने टà¥à¤µà¥€à¤Ÿ में देशी गरà¥à¤² नें लिखा बजनेट और वोट करने वाले सà¤à¥€ फैनà¥à¤¸ को शà¥à¤•à¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾ कहा ।
इतना ही नही पà¥à¤°à¤¿à¤¯à¤‚का नें अपना बड़ा दिल दिखाते हà¥à¤ कहा बियॉनà¥à¤¸à¥‡ सबके साथ साथ मेरी नज़र में à¤à¥€ नंबर वन हैं ।
30 सà¥à¤‚दरियों की इस लिसà¥à¤Ÿ में बियॉनà¥à¤¸à¥‡ और पà¥à¤°à¤¿à¤¯à¤‚का के बाद हॉलीवà¥à¤¡ मॉडल तीसरे नंबर पर रहीं वहीं  à¤à¤®à¤¾ वॉटसन को चौथा सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ , डकोटा जॉनसन को पांचवा और अमेरिका की पॉपà¥à¤²à¤° राजनीतिक महिला और अमेरिका के पूरà¥à¤µ राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¤ªà¤¤à¤¿ बिल कà¥à¤²à¤¿à¤‚टन की पतà¥à¤¨à¤¿ हिलेरी कà¥à¤²à¤¿à¤‚टन छटवे नंबर पर रहीं ।
आपको बता दें की इस पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤—िता में तकरीबन 7 मिलियन लोगों ने वोटिंग की थी ।
पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤—िता में अमेरिका के पूरà¥à¤µ राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¤ªà¤¤à¤¿ बराक ओबामा की पतà¥à¤¨à¤¿ मिशेल ओबामा को 21 वां सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ मिला ।
आपको बता दें की पà¥à¤°à¤¿à¤¯à¤‚का की पहली हॉलीवà¥à¤¡ फिलà¥à¤® बेवाच अगले महीने 26 मई को रिलीज़ हो रही है ।