Hindi

अनुष्का शर्मा से पहले इन दो मशहूर अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं विराट, जाने ब्रेकअप की वजह

क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ी जिन्हें सचिन के बाद सबसे ज्यादा पहचान मिली है. जी हाँ हम विराट कोहली की ही बात कर रहे हैं, वैसे तो अनेक खिलाड़ी है जो बहुत अच्छा खेलते है पर विराट कोहली बच्चे-बच्चे की जबान पर रहते हैं. शायद यही वजह है की विराट कोहली का लव अफ्येर भी हमेशा चर्चा में रहता है. इन दिनों विराट कोहली और मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स अनुष्का शर्मा एक दुसरे को डेट कर रहे हैं. वैसे विराट को डेट करने वाली अनुष्का शर्मा पहली अभिनेत्री नहीं है. इससे पहले भी दो अभिनेत्रियाँ विराट को डेट कर चुकी है.

तमन्ना भाटिया – बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक अभिनेत्री है तमन्ना भाटिया. इन दिनों तमन्ना साउथ की फिल्मों में भी नजर आ रही है. वैसे आपको बता दूँ की तमन्ना ने विराट कोहली को डेट किया है. किसी वजह से दोनों ने अपने रस्ते बदल लिए थे. खबरों के अनुसार दोनों ने एक दुसरे को करीब एक साल तक डेट किया था.

इजाबेल लिइट – विराट कोहली की जिन्दगी में तमन्ना या अनुष्का ही नहीं, इजाबेल भी शामिल है. बहुत दिनों तक इजाबेल का नाम विराट कोहली के साथ जोड़ा गया था. इजाबेल ने वैसे तो बॉलीवुड में कुछ ख़ास नहीं किया है पर उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है और अपना नाम बॉलीवुड में शामिल किया है. वैसे इनका चक्कर भी विराट कोहली के साथ काफी समय तक रहा था.

अनुष्का शर्मा – इजाबेल के बाद विराट कोहली की जिन्दगी में अनुष्का की एंट्री हुई, अनुष्का शर्मा और विराट की मुलाक़ात एक ऐड फिल्म के दौरान हुई थी. उस ऐड फिल्म के दौरान दोंनो  की नजदीकियां इतनी बढ़ी की दोनों ने सबके सामने कबूल कर लिया की वो एक दुसरे को डेट कर रहे हैं.

टीवी पर सलमान ला रहे बायोपिक शो रूस्तमे हिन्द जल्द

बहुत जल्द करेंगे शादी – खबरों की माने तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी की दोनों ने अपनी शादी की तारीख भी तय कर ली है पर वो खबर एक अफवाह थी जिसकी पुष्टि विराट और अनुष्का शर्मा दोनों ने की थी.

 

Show More

Related Articles

Back to top button