HindiNews & Gossip

2019 चुनाव के लिए BJP ने बुक कर दिए इंडिया के सारे हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन, अब कांग्रेस को नहीं मिल रहा है एक भी

केंद्र की सत्ता से दूर कांग्रेस आजकल अजीबो-गरीब संकट से जूझ रही है. उसे 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर नहीं मिल रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहले से ही सभी हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन बुक करा लिए हैं. कांग्रेस इस स्थिति को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि पार्टी को हेलिकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन नहीं मिल रहे हैं क्योंकि बीजेपी ने सभी की बुकिंग करा ली है.

आनंद शर्मा ने कहा, ‘हमें हेलिकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन नहीं मिल रहे हैं. बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सभी हेलिकॉप्टर बुक करा रखे हैं. हम संघर्ष में हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा चुनाव प्रचार में खर्च कर रही है. बकौल आनंद शर्मा, ‘बीजेपी और कांग्रेस के बीच संसाधनों की बात करें तो दोनों के बीच गहरी खाई नजर आती है.

बता दें कि बीजेपी कर्नाटक और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में दूसरे दलों के मुकाबले सबसे ज्यादा हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया था. कर्नाटक चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने विमान से प्रचार करने संबंधी 53 आवेदनों को मंजूरी दी थी. इसमें से 36 आवेदन अकेले बीजेपी के थे. जबकि दो आवेदन कांग्रेस की तरफ से मिले थे.

जनता दल सेक्युलर(जेडीएस) ने नौ आवेदन किए थे. आयोग ने 5 अन्य आवेदनों को मंजूरी दी थी. इसी तरह, एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रेदश विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी 12 हेलिकॉप्टर के लिए आवेदन किए थे जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से छह विमानों की मांग आई थी.

गौरतलब है कि तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में मिली जीत से कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं. उसने लोकसभा चुनाव के लिए बड़े स्तर पर चुनावी तैयारी की है. कांग्रेस फरवरी के अंत में अपने प्रचार रणनीति का खुलासा करेगी.

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान मोदी सरकार की वादाखिलाफी पर फोकस करेगी. पार्टी अपने दृष्टी पत्र में उन मुद्दों को शामिल करने की तैयारी कर रही है जिसे मोदी सरकार पूरा नहीं कर पाई है.

इन तैयारियों के तहत कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ता ब्लॉक, जिला स्तर पर लोगों से मोदी सरकार को लेकर फीडबैक एकत्रित कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस इस बार डिजिटल और सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म्स पर भी जोरदार तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में है.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button