Hindi

चोरी का था IIFA में श्रीदेवी का ट्रिब्यूट वीडियो, फैन का गंभीर आरोप

जून के आखिरी हफ्ते में बैंकॉक में आईफा अवॉर्ड्स 2018 का रंगारंग कार्यक्रम हुआ था. जिसमें दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को विशेष सम्मान दिया गया था. हिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी को सम्मानित करने से पहले उनके फिल्मी करियर के नायाब पलों को समेटे एक वीडियो प्ले किया गया था. जिसे देखने के बाद स्टेडियम में मौजूद सभी सेलेब्रिटी भावुक हो गए थे. उनके पति बोनी कपूर पत्नी की यादों को देख रो पड़े थे. अब एक फैन ने दावा किया है कि श्रीदेवी का ये ट्रिब्यूट वीडियो उनके द्वारा बनाए गए वीडियो से चुराया गया है.

https://www.instagram.com/p/Bl18c0sgYrd/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

आरोप है कि आईफा ने जो वीडियो चलाया था वो ओरिजनल क्रिएशन नहीं थी. बल्कि सबा आरिफ नाम की एक यूट्यूबर के वीडियो से चुराया गया है. उन्होंने अपने चैनल Kaleidoscopia पर श्रीदेवी का ये वीडियो 25 मार्च 2018 को पब्लिश किया था.

https://www.facebook.com/HepburnBeatlesGleek/posts/10155715547966409

फेसबुक पर सबा लिखती हैं, ”ये काफी दिल दुखाने वाला है जब आप अपने काम के लिए ठगे जाते हैं, कोई दूसरा इस पर अपना नाम देता है. पिछली रात को जब आईफा अवॉर्ड देखा तो मैं शॉक्ड थी. मेरा वीडियो मेरी इजाजत के बिना चलाया गया. पूरी फिल्म इंडस्ट्री वीडियो देखकर रोने लगी. यकीनन ही ये मेरे करियर का सबसे बड़ा अचीवमेंट होता, अगर मुझे इसका क्रेडिट मिलता. मेरे श्रीदेवी को दिए हुए ट्रिब्यूट वीडियो को चुराने के लिए शुक्रिया.”

जैसे ही ये खबर सामने आई आईफा के आयोजकों को इंटरनेट पर लोग निशाना बनाने लगे. यहां तक कि कई सेलेब्स भी सबा आरिफ के आरोपों पर रिएक्ट कर रहे हैं. सोफी चौधरी ने ट्विटर पर लिखा- ”अगर ये सच है तो बहुत ही भयानक है. उम्मीद है कि तुम्हें क्रेडिट मिले.”

Related Articles

Back to top button