Hindi

राखी सावंत अपने बायोपिक में लेना चाहती हैं इस अभिनेत्री को, नाम जानकर हैरान हो जाएंगे आप

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी बेबाक अभिनेत्री राखी सावंत अपनी बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर रही हैं। वो जब बोलती हैं तो हर किसी की बोलती बंद हो जाती है। अपने विवादास्पद बयान को लेकर राखी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। एक इवेंट के दौरान राखी सावंत से मीडिया ने कई सवाल किया जिसका जवाब राखी ने अपने उसी बेबाक अंदाज में दिया।Rakhi sawantइवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर आपके ऊपर बायोपिक बने तो आप किस अभिनेत्री को अपने किरदार में देखना पसंद करेंगी। तो ऐसे में राखी सावंत ने विद्या बालन का नाम लिया। राखी सावंत चाहती हैं कि उनके ऊपर अगर बायोपिक बने तो राखी सावंत के किरदार में उलाला गर्ल नाम से मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन हो। राखी कहती हैं कि, मेरे बायोपिक में बहुत सारा उलाला होगा क्योंकि मेरी जिंदगी शुरू ही हुई है ऊ ला ला से।Rakhi sawantवहीं जब राखी सावंत से संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ के ट्रेलर के बारे में सवाल किया गया तो राखी राखी ने ट्रेलर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, ‘ये एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म होने वाली है।’

मीडिया ने राखी से अरबाज खान के बारे में सवाल करते हुए सट्टेबाजी को लेकर भी सवाल किया तो इस सवाल पर भी राखी ने बहुत ही बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि, “सट्टा बाजी तो हर जगह होती है और होनी चाहिए। अरबाज जी और जिन्होंने भी किया बहुत सही किया है। मुझे मौका मिलेगा तो मैं भी करूंगी।”

बता दें कि शो ‘कॉफी विद करण’ में जब करण जौहर ने राखी सावंत से उनकी ब्रेस्ट सर्जरी के बारे में सवाल किया था तो राखी सावंत ने बहुत ही बेबाकी से इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि, “जो भगवान नहीं देता वह डॉक्टर देता है।”

Show More

Related Articles

Back to top button