Hindi

अरविंद केजरीवाल पर परेश रावल का हमला, लिखा-जो अपने बच्चों की झूठी कसम खा सकता है वो…

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए रविवार को छठे चरण का मतदान हो रहा है. इस चुनावी सरगर्मियों के बीच नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. अब बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता परेश रावल  ने कपिल मिश्रा के ट्वीट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  पर हमला किया है. परेश रावल  वैसे भी विरोधियों पर तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं. परेश रावल का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर बहुत से लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है. परेश रावल इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल  पर निशाना साध चुके

परेश रावल  ने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल  पर हमला बोला और लिखा: “जो अपने बच्चों की जूठी कसम खा सकता है वो परायों की इज्जत की परवाह क्यूं करेगा!” उन्होंने कपिल मिश्रा के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है. परेश रावल ने इस ट्वीट के माध्यम से केजरीवाल पर हमला बोला है. इससे पहले कपिल मिश्रा ने भी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था.

 

कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया था: “आतिशी का हर झूठ बेनकाब. 1. किसी अखबार में कोई पर्चा नहीं आया, 2. हर बात झूठ निकली, रोना भी नकली, 3.गौतम गंभीर के खिलाफ गंदी साजिश रची, 4. खुद के बारे में गंदे पर्चे के बदले वोट, 5. पुलिस में कोई शिकायत नहीं. सत्ता के लिए आंदोलन और पार्टी बेच डाली, अब खुद की बोली लगाने को तैयार” कपिल मिश्रा के इसी ट्वीट पर उन्होंने हमला बोला था.

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में एक पंफलेट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था, जिसमें आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर अपशब्दों की भरमार थी. ‘नो योर कंडीडेट’ टाइटिल वाले इस पर्चे में पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहीं आप प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखीं गई थीं आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था. इस पर्चे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी प्रत्याशी को लेकर अपशब्द लिखे गए थे.

Related Articles

Back to top button