अनॠमलिक के à¤à¤¤à¥€à¤œà¥‡ ने किया MeToo का सपोरà¥à¤Ÿ, बोले- ‘अब वो हमारी फैमिली का हिसà¥à¤¸à¤¾ नहीं है …’

मीटू मूवमेंट की लहर की चपेट में मà¥à¤¯à¥‚जिक कंपोजर अनॠमलिक à¤à¥€ आ गठथे । सिंगर सोना महापातà¥à¤°à¤¾ और शà¥à¤µà¥‡à¤¤à¤¾ पंडित ने अनॠमलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाठथे । उस समय अनॠमलिक ‘इंडियन आइडल’ को जज कर रहे थे । आरोप लगने के बाद अनॠमलिक को शो से हटा दिया गया था । अनॠमलिक ने à¤à¥€ अपने ऊपर लगे आरोपों पर चà¥à¤ªà¥à¤ªà¥€ साध रखी है.
हाल ही में अनॠमलिक के à¤à¤¤à¥€à¤œà¥‡ अमाल मलिक ने इस बारे में बयान दिया है । अमाल का कहना है कि वो अनॠमलिक को अपने परिवार का हिसà¥à¤¸à¤¾ नहीं मानते हैं । बता दें कि अमाल जलà¥à¤¦ ही अपकमिंग शो किडà¥à¤¸ सारेगामापा लिटिल चैमà¥à¤ªà¤¿à¤¯à¤¨ में जज के रूप में नजर आà¤à¤‚गे
इसी शो के à¤à¤• पà¥à¤°à¤®à¥‹à¤¶à¤¨à¤² ईवेंट में अमाल ने इंटरवà¥à¤¯à¥‚ में ये बात कही । अमाल ने कहा, ‘जब यह सब हà¥à¤† तो ये हमारे लिठअपमानजनक था । लेकिन अहम ये है कि हमारे लिठसबसे पहले फैमिली के हम चार सदसà¥à¤¯ हैं । इसके अलावा मैं किसी को à¤à¥€ अपनी फैमिली नहीं मानता हूं ।’
‘इसके अलावा मैं किसी को à¤à¥€ अपनी फैमिली नहीं मानता हूं । मैं MeToo मूवमेंट को सपोरà¥à¤Ÿ करता हूं और पूरी तरह से इसके साथ हूं । जब सोशल मीडिया पर लोग बात करते हैं तो वह गलत लगता है । जब आपने किसी पर आरोप लगाठहों और उसका नाम लिया हो तो आपको कोरà¥à¤Ÿ का दरवाजा खटखटाना चाहिठ।’
बता दें कि शà¥à¤µà¥‡à¤¤à¤¾ पंडित और सोना महापातà¥à¤°à¤¾ के अलावा 2 और महिलाओं ने अनॠमलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाठथे । इन दोनों महिलाओं ने मिड डे से बातचीत में कहा था अनॠमलिक पर आरोप पर लगाठथे । 90 के दशक में सà¥à¤Ÿà¥à¤°à¤—लिंग सिंगर रही महिला ने कहा था कि अनॠमलिक ने उसे गलत ढंग से छà¥à¤† था । आपतà¥à¤¤à¤¿ वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤ करने पर उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने हंसते हà¥à¤ सॉरी बोल दिया ।