Hindi

एवेंजर्स और ब्लैक पेंथर जैसी फिल्म बना कर Marvel बना दुनिया का सबसे कमाई करने वाला स्टूडियो

The Walt Disney Studios ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पैसे कमाने के मामले में भी उनका कोई सानी नहीं है. लगातार दूसरे साल वॉल्ट डिजनी स्टूडियो, दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टूडियो बन गया है. साल 2018 में स्टूडियो ने शानदार कमाई की है. एवेंजर इनफिनिटी वॉर और ब्लैक पेंथर जैसी फिल्मों को इस कमाई का बड़ा श्रेय जाता है.

https://www.instagram.com/p/BrSyUtXn11A/

साल 2017 में वॉल्ट स्टूडियो ने दुनियाभर में 6.89 बिलियन डॉलर (लगभग 4,82,47,22,50,000.00 रुपए) कमाई का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल 7.6 बिलियन डॉलर (लगभग 5,32,19,00,00,000.00 रुपए) की कमाई की. साल 2018 में एक बार फिर स्टूडियो ने कलेक्शन के मामले में 7 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है.

https://www.instagram.com/p/BrDJ9wcl8jv/

और इस तरह 2018 में भी सबसे ज्याद पैसे बटोरने वाला स्टूडियो बन गया है. बताने की जरूरत नहीं है कि 2018 में मार्वाल्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में तहलका मचा दिया.

https://www.instagram.com/p/BrNvdlHjENJ/

आकड़ों की बात करें तो दुनियाभर में एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने 2 बिलियन डॉलर की कमाई की थी और रिलीज के साथ ही धूम मचा दी थी. जब फिल्म रिलीज हुई तो तमाम देशों की लोकल फिल्मों पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला. फिल्म हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब रही.

https://www.instagram.com/p/BrSuCMGjpvt/

ऐसा ही ब्लैक पैंथर के साथ भी देखने को मिला. फिल्म ने 1.3 बिलियन डॉलर की कमाई की थी. इन दोनों फिल्मों ने लगभग 50 पर्सेंट की कमाई स्टूडियो के लिए निकाली. इसके अलावा Ant Man and the Wasp ने 622 मिलियन डॉलर (43,55,55,50,000.00 की कमाई करने में सफल रही.

https://www.instagram.com/p/BoregunH7mF/

बता दें कि 31 दिसंबर 2009, को डिजनी कंपनी ने मार्वेल इंटरटेनमेंट का 4 बिलियन डॉलर यानी 3 खरब रुपयों में अधिग्रहण किया था. इसके बद से मार्वेल्स की फिल्में डिजनी के बैनर तले बनने लगीं.

Related Articles

Back to top button