Hindi

Fifty Shades of Grey की एक्ट्रेस ने कहा यह हमेशा होने वाली तकलीफ है और आज तक मुझे इसकी आदत नहीं पड़ी है, इससे शायद हर लड़की को गुजरना पड़ता है।

पीरिड्स के कारण लड़कियों के शरीर में कई बदलाव होते हैं, इससे उनके मूड से लेकर हर चीज पर प्रभाव पड़ता है। यह प्रभाव किसी पर ज्यादा होते हैं तो किसी पर कम, हालांकि बावजूद इसके वह ऐक्टिव बनी रहती हैं, लेकिन ऐसा करना आसान नहीं है। यह बात एक मशहूर ऐक्ट्रेस के हालिया बयान में भी झलकती दिखी।

‘यह हमेशा होने वाली तकलीफ है और आज तक मुझे इसकी आदत नहीं पड़ी है। यह एक पागल कर देने वाली प्रक्रिया है, इससे शायद हर लड़की को गुजरना पड़ता है।’

डकोटा ने बताया कि यही वजह है कि वह रिप्रडक्टिव प्रोग्राम से जुड़ी हैं ताकि वह दूसरी महिलाओं में भी पीरियड्स और शरीर में होने वाले बदलावों को लेकर अवेयरनेस बढ़ा सकें।

 

Related Articles

Back to top button