Box Office : सलमान खान की “रेस 3” को पहले दिन की कमाई का अनà¥à¤®à¤¾à¤¨

हर साल ईद के मौके पर बॉलीवà¥à¤¡ के दबंग à¤à¤¾à¤ˆà¤œà¤¾à¤¨ सलमान खान अपने चाहने वालों को ईदी दिया करते हैं अपनी फिलà¥à¤® रिलीज कर। आज 15 जून शà¥à¤•à¥à¤°à¤µà¤¾à¤° को सलमान खान की फिलà¥à¤® “रेस 3” के रिलीज़ का दिन है। फिलà¥à¤® के बॉकà¥à¤¸ ऑफिस पर अचà¥à¤›à¥€ कमाई का अनà¥à¤®à¤¾à¤¨ लगाया जा रहा है। जब फिलà¥à¤® सलमान खान की हो तो उसके सà¥à¤ªà¤°à¤¹à¤¿à¤Ÿ होने की संà¤à¤¾à¤µà¤¨à¤¾ 100 फीसदी बढ़ जाती है।ईद के मौके पर कोरियोगà¥à¤°à¤¾à¤«à¤° से निरà¥à¤¦à¥‡à¤¶à¤• बने रेमो डिसूजा की फिलà¥à¤® “रेस 3” के लिठसबसे बड़ी और खास बात है कि आज के दिन कोई दूसरी फिलà¥à¤® रिलीज नहीं हो रही है। फिलà¥à¤® फà¥à¤² ऑन à¤à¤•à¥à¤¶à¤¨ मसाला से à¤à¤°à¤ªà¥‚र है। इस हिट फà¥à¤°à¥‡à¤‚चाइजी की हमेशा से ही खासियत रही है कि फिलà¥à¤® में टरà¥à¤¨ और टà¥à¤µà¤¿à¤¸à¥à¤Ÿ à¤à¤°à¤ªà¥‚र मातà¥à¤°à¤¾ में मौजूद होते हैं। ये सब आपको देखने को मिलेंगे। फिलà¥à¤® का टà¥à¤°à¥‡à¤²à¤° पिछले दिनों ही जारी किया गया था। बता दें कि मातà¥à¤° 24 घंटे में à¤à¤• करोड़ से अधिक लोगों ने देख लिया था।
सलमान खान ने अपने फैंस के पसंद का पूरा धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ रखते हà¥à¤ इस फिलà¥à¤® में हर उस मसाले को डाला है जो लोग देखना पसंद करते हैं। जैसे कि सलमान का à¤à¤°à¤ªà¥‚र सà¥à¤Ÿà¤‚ट और उनका खà¥à¤²à¤¾ बदन इतà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¿à¥¤ बता दें कि फिलà¥à¤® “रेस 3” को 3D में à¤à¥€ रिलीज किया जाना है, जो à¤à¤¾à¤°à¤¤ देश की पहली 360 डिगà¥à¤°à¥€ विजà¥à¤…ल à¤à¤•à¥à¤¸à¤ªà¥€à¤°à¤¿à¤¯à¤‚स वाले फिलà¥à¤® कही जा रही है।
सलमान खान की फिलà¥à¤® “रेस 3” को कà¥à¤› बदलाव के साथ ही यू/ठसरà¥à¤Ÿà¤¿à¤«à¤¿à¤•ेट सेंसर बोरà¥à¤¡ की तरफ से देकर पास किया गया। फिलà¥à¤® “रेस 3” का बजट लगà¤à¤— 140 करोड रà¥à¤ªà¤ है। इस फिलà¥à¤® को देशà¤à¤° के 4000 सà¥à¤•à¥à¤°à¥€à¤¨ पर रिलीज किया जा रहा है। साथ हीं दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ के अलग-अलग देशों में à¤à¥€ इस फिलà¥à¤® को रिलीज किया जाना है।
टà¥à¤°à¥‡à¤¡ पंडितों के अनà¥à¤¸à¤¾à¤° “रेस 3” को 32 से 35 करोड रà¥à¤ªà¤ की ओपनिंग हो सकती है। हालांकि फिलà¥à¤® के गानों में अब तक वो जान नहीं पकड़ पाई है। नहीं तो कलेकà¥à¤¶à¤¨ के कà¥à¤› और à¤à¥€ अधिक होने की उमà¥à¤®à¥€à¤¦ की जा सकती थी। फिलà¥à¤® “रेस 3” को रमेश तौरानी और सलमान खान पà¥à¤°à¥‹à¤¡à¥à¤¯à¥‚स कर रहे हैं और जानकारी की मानें तो 130 करोड़ रà¥à¤ªà¤ की सैटेलाइट राइटà¥à¤¸ की डील à¤à¥€ की गई है फिलà¥à¤® “रेस 3” की।