Hindi

अभिनंदन की तरह पाकिस्तान में फंसे जवान पर फिल्म बनवा चुके हैं उनके पिता, आज उसी हालात में है बेटा

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान सेना के कब्जे में हैं । पूरा देश उनकी सलामती की दुआ कर रहा है । साथ ही देशवासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से उन्हें सही-सलामत भारत वापस लाने की गुजारिश भी की है। अभिनंदन के पिता और पूर्व एयर मार्शल एस वर्तमान के लिए ये एक मुश्किल भरा पल है ।


एस वर्तमान ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनका बेटा पाकिस्तान में फंस जाएगा। अभिनंदन आज जिस स्थिति में फंसे हैं, ऐसी ही स्थिति का सामना उनके पिता फिल्मी पर्दे पर कर चुके हैं ।

दक्षिण फिल्मों के दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम की 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘कातरु वेलियिदाई’ में एयर फोर्स की कहानी थी। इसमें वरुण चक्रपाणी 1999 करगिल युद्ध के दौरान दुश्मन देश की सीमा में घुस जाते हैं।


उनका फाइटर जेट तबाह हो जाता है और उन्हें रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना पकड़ लेती है। बंदी के रूप में उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।

पाकिस्तान हिरासत में वरुण अपने परिवारवालों को याद करते हैं। खास बात ये है कि अभिनंदन के पिता ने इस फिल्म के लिए मणिरत्नम के सलाहकार की भूमिका निभाई थी।


जिस मिराज ने पाक में हमला किया, उसके अपग्रेडेशेन में अभिनंदन के पिता भी शामिल थे।वायुसेना की पूर्वी कमान के एयर मार्शल रहे सिमकुट्टी वर्तमान उन चुनिंदा पायलटों में से हैं जिन्होंने 40 तरह के विमानों को उड़ाया है। उन्हें 4000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है। वे बंगलूरू स्थित वायुसेना के एलीट एयरक्राफ्ट सिस्टम एवं टेस्टिम इस्टेबलिशमेंट के चीफ टेस्ट पायलट रहे हैं।

Related Articles

Back to top button