Hindi

बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे के भाई का खुलासा कहा इस वजह से सोशल मीडिया से दूर रहती हैं शिल्पा

स्मॉल स्क्रीन की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे हमेशा ही किसी ना किसी कांट्रोवर्सी के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी ही रहती हैं लेकिन हालही में शिल्पा शिंदे के बड़े भाई नें खुलासा किया है कि क्यों शिल्पा सोशल मीडिया पर किसी भी मामले में जल्दी अपनी कोई प्रतिक्रिया जाहिर नही करतीं आपको जानकर हैरानी होगी की शिल्पा के भाई नें बिग बॉस सीज़न के दौरान शिल्पा का सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर हैंडल किया।

दरअसल इसका श्रेय भी शिल्पा के फैंस को जाता है शिल्पा के फैंस का सपोर्ट औैर शिल्पा के लिए उनकी दिवानगी देखकर उनके भाई आशुतोष नें शिल्पा का ट्वीटर अकाउंट बनाने का फैसला किया।शिल्पा शिंदे जब से बिग बॉस के घर से बाहर आईं हैं तभी से उनके पास फिल्मों और टीवी शोज़ के ऑफर्स लगातार आ रहे हैं बिग बॉस के इतिहास में पहली बार किसी कंटेस्टेंट के लिए पब्लिक की इतनी दिवानगी देखने को मिली थी शिल्पा के फैंस अपनी इस फेवरेट कंटेस्टेंट से सीधा संवाद कर सकें और उन्हें अपना मैसेज दे सकें बस इसी लिए उनके भाई नें शिल्पा का ट्वीटर अकाउंट बनाया और उसे हैंडल करना शुरू किया।

पिछले 15 साल से लगातार स्मॉल स्क्रीन अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे नें इस डिजिटल युग में भी अपना सोशल मीडिया अकाउंट नही बनाया ना ही उन्हें सोशल मीडिया पर समय बिताना पसंद है इसकी एक वजह सोशल मीडिया ट्रोलिंग भी है जहां सेलिब्रिटी की बात हो या तस्वीरें या उनसे संबंधित कोई भी जानकारी उन्हें तोड़ मरोड़ कर खबरें फैलाना शिल्पा को बिलकुल भी नही पसंद यही वजह है कि शिल्पा बिलकुल भी सोशल मीडिया फ्रैंडली नही हैं।

शिल्पा बस अपने काम से काम रखती हैं और केवल काम करने पर यकीन करती हैं।

हालही में शिल्पा शिंदे के भाई नें कुछ ऑनलाइन एंटरटेंमेंट चैनल्स को फटकार भी लगाई और ट्वीटर पर इन चैनल्स पर से शिल्पा के खिलाफ लिखे गए बकवास कॉंटेंट को फौरन हटाने की बात कही  इसी के साथ ही यह भी कहा की इन्हीं वजहों से शिल्पा सोशल मीडिया पर आना पसंद नही करतीं।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button