HindiNews & Gossip

तलाक के दिन ही सचिन ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, जिसे देख आग बबूला हो गयी जूही परमार

पिछले महीने टीवी कपल सचिन श्रॉफ और जूही परमार ने शादी के 8 साल बाद डिवॉर्स ले लिया. तलाक के बाद जूही और सचिन ने एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए. सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि जूही ने कभी उनसे प्यार नहीं किया. वहीं जूही ने सचिन के खिलाफ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा.

एक-दूसरे पर आरोप मढ़ने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. एक पोस्ट जूही ने डाली तो सचिन कैसे पीछे रह जाते. सचिन और जूही का तलाक 25 जून को हुआ था. इसी दिन सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट शेयर किया जो बेहद शर्मनाक है.

https://www.instagram.com/p/BkcxUYRg0A1/?utm_source=ig_embed

दरअसल, सचिन ने अपनी नई लग्जरी कार की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पुराने मॉडल से दूर जाने का वक्त आ गया है. अब मेरे पास नया ब्रांड है‘ इस डबल मीनिंग कैप्शन से साफ जाहिर है कि ये जूही परमार के लिए है.

डिवॉर्स के बाद सचिन कार खरीदने गए या कार की डिलीवरी इसी दिन प्लान की  कार खरीदने के तुरंत बाद ही सचिन ने फोटो पोस्ट कर दी. शायद उन्हें जूही से अलग होने का दुख नहीं बल्कि खुशी थी । जबकि सचिन ने तलाक के बाद कहा था कि जूही ने कभी उनसे प्यार ही नहीं किया.

Show More

Related Articles

Back to top button