Tellywood

ओम स्वामी नें बिग बॉस को दी धमकी कहा मुझे विनर घोषित करो नहीं तो ?

 

बिग बॉस 10 के सबसे विवादित कन्टेस्टेंट ओम स्वामी हमेशा ही किसी ना किसी बात को लेकर घर में ड्रामा क्रिएट करते हैं । लेकिन इस बार तो स्वामी नें सारी हदें पार कर दीं । ओम स्वामी नें इस बार सीधा बिग बॉस को ही धमकी दे डाली ।

स्वामी नें बिग बॉस को धमकी देते हुए कहा की बिग बॉस उन्हें इस सीज़न का विनर घोषित करें । अगर उन्होनें ऐसा नहीं किया तो स्वामी के फॉलोवर्स बिग बॉस को नहीं छोडेगें।

आपको याद हो की मंगलवार के एपिसोड में घर वालों को मालगाड़ी टास्क दिया गया था उस दौरान स्वामी ओम घर में नजर नहीं आए । कापी समय बाद स्वामी टास्क के बीच घर वालों से उलझते दिखे । आपको बता दें की स्वामी ओंम पर अभी भी केस चल रहा है जिसकी सुनवाई के लिए स्वामी ओम को बिग बॉस के घर के बाहर जाना पड़ा था ।

स्वामी नें जैसे ही घर के अंदर एंट्री ली तो उनके गले में ढेर सारी मालाएं थीं । स्वामी ओम नें घरवालों को इन मालाओं के बारे में बताया की ये सभी मालाएं स्वामी के भक्तों नें उन्हें दी हैं । भक्तों नें स्वामी के स्वागत में ये उन्हें भेंट की हैं ।

एक न्यूज़ वेबसाइट नें स्वामी ओम की इन मालाओं के बारे में खुलासा करते हुए लिखा है की स्वामी नें बिग बॉस के घर में घुसने से पहले कुछ मालाएं खरीदीं और उन्हें पहल लीं इतना ही नहीं वेबसाइट नें स्वामी ओम के बारे में ये बात भी बताई की स्वामी नें शो के क्रू मेंबर्स से पूजा पाठ करने के बहाने से ये मालाएं मंगवाईं थीं । बिग बॉस नें स्वामी ओम की इन मांगो को पूरा किया और स्वामी को ये मालाएं लाकर दी गईं ।

स्वामी ओम को आपनें कई बार घर के सदस्यों के साथ बात करते और ये कहते सुना होगा की बीग बॉस का ये सीज़न तो मैं ही जीतूंगा लेकिन इस बार स्वामी नें घर वालों को नहीं सीधा बिग बॉस को ही धमकी दे डाली । स्वामी नें कहा की अगर बिग बॉस नें उन्हें सीज़न 10 का विनर घोषित नही किया तो स्वामी बिग बॉस के घर अपनी युनियन बुलाएंगे ।

गौरतलब है की हालही में बिग बॉस के घर से बाहर आए एक्टर गौरव चोपड़ा नें स्वामी ओम के बारे में कई खुलासे किए गौरव नें एक न्यूज़ बेवसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया की स्वामी घर में अपने साथ कई नुकीली चीजें और हथियार रखते हैं । बहरहाल स्वामी ओम की इस धमकी का बिग बॉस क्या जवाब देते हैं । ये देखना काफी दिलचस्प होगा ।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker