Box OfficeHindi

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के पहले दिन काबिल पर भारी पड़ी रईस

 

बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन शाहरूख की फिल्म रईस नें कमाए 20.42 करोड़ तो वहीं ऋतिक की काबिल नें कुल 10.43 करोड़ की कमाई की । काबिल और रईस दोनों की बॉक्स ऑफिस पर भिड़त 25 जनवरी को हुई । ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल और शाहरूख माहिरा की फिल्म रईस दोनों को साल 2017 का सबसे बड़ा क्लैस माना जा रहा था शाहरूख और ऋतिक दोनों की फिल्में रिलीज़ से पहले ही एक साथ क्लैस को लेकर विवादों में रहीं ।

शाहरूख खान की फिल्म रईस में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के होने की वजह से काफी विवादों का सामना करना पड़ा हालाकिं महाराष्ट्र में इस फिल्म का ज्यादा विरोध नही हुआ जिसका कारण शाहरूख और राज ठाकरे की मुलाकात को माना जा रहा है । ऋतिक की फिल्म काबिल  की कहानी बेहतरीन रही लेकिन शाहरूख के प्रमोशन और जोरदार स्टारम का पूरा क्रेडिट रईस को मिला

गुजरात के एक शराब तस्कर की कहानी में शाहरूख एक शराब तस्कर की भूमिका में दिखाई दिए हैं पूरी फिल्म में शाहरूख कई बार ये डायलॉग बोलते दिखे हैं मेरी मां कहती थी की कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नही होता और धंधे का कोई धर्म नही होता और धर्म के नाम पर मै धंधा नही करता । शाहरूख के इस डायलॉग नें सिनेमा हॉल में बैठे दर्शकों को जोश से भर दिया ।

रिलीज़ के दूसरे ही दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टियों का फायदा भी शाहरूख की फिल्म रईस को मिला और शानदार ओपनिंग के साथ ही रईस बॉक्स ऑफिस की दौड़ में काबिल पर भारी पड़ती दिखी ।

हालाकि काबिल के मेकर्स को अब भी फिल्म से पूरी उम्मीद है की आने वाले दिनों में काबिल अच्छी कमाई कर सकती है क्योंकि फिल्म समीक्षकों नें काबिल को काफी अच्छे रेव्यू दिए हैं । काबिल के बारे में ऋतिक नें कहा की उन्हें खुशी है की उनकी फिल्म को अच्छे रेव्यू मिल रहे हैं और मै इस बात से पूरी तरह से संतुष्ट हूं ।

वैसे यहां पर शाहरूख की फिल्म रईस की बात की जाए तो हालही में साउथ के सुपर स्टार सूर्या की फिल्म सिंघम 3 की रिलीज डेट आगे बढ़ने से माना जा रहा था की दक्षिण के सिनेमा हॉल में शाहरूख की फिल्म रईस को अच्छा रिस्पांस मिल सकता है । क्योंकि चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता के बाद शाहरूख की पॉपुलेरिटी साउथ में ज्यादा है ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker