BollywoodHindiTollywood

फैंस को मिलेगा जवाब, सामने आया बाहुबली2 का नया लुक

साल 2015 में आई सुपर हिट फिल्म बाहुबली के दूसरे पार्ट का दर्शक बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे फैंस की बेसब्री को देखते हुए फिल्म के  निर्देशक एस एस राजामौली नें 26 जनवरी के खास मौके पर फिल्म बाहुबली2 का नया पोस्टर रिलीज़ किया है ।

Also Read :-Raees Box Office Collection Day 1

 

बाहुबली 2 के इस नए पोस्टर में अमरेंद्र बाहुबली अपनी पत्नी को धनुष कमान चलाना सिखाते दिखाई दे रहे हैं । बाहुबली का पहला पार्ट एक सस्पेंस के साथ खत्म हुआ था जिसने दर्शकों के जहन में एक सवाल खड़ा कर दिया था की आखिर कटप्पा नें बाहुबली को क्यों मारा? दर्शक इसी सवाल का जवाब जानने के लिए पिछले दो सालों से बाहुबली के पार्ट2 का इंतजार कर रहे हैं । हालही में फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था जिसे देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है ।

फिल्म के निर्देशक राजामौली नें कुछ समय पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी ट्वीटर पर ट्वीट के जरिए दी थी, राजामौली नें अपने इस ट्वीट में फिल्म में बाहुबली का किरदार निभा रहे अभिनेता प्रभास की जमकर तारीफ करते हुए कहा था की इस फिल्म पर सबसे ज्यादा भरोषा प्रभास को ही था । कलाकारों और फिल्मेकर्स की मेहनत रंग लाई और फिल्म की शूटिंग पूरी हुई इ दौरान राजामौली नें प्रभास को इस प्रोजेक्ट पर यकीन करने के लिए थैंक्यू भी कहा ।

आपको बता दें की फिल्म इसी साल 28 अप्रैल को  तेलुगू और तमिल भाषा दोनों भाषाओं में एक साथ रिलीज़ हो रही है । दर्शकों की बेताबी और फिल्म के प्रति दिलचस्पी को देखते हुए फिल्म मेकर्स फिल्म से जुड़े पोस्टर और जानकारी धीरे-धीरे शेयर कर रहे हैं ।

राजामौली नें बाहुबली 2 के इस नये लुक की जानकारी ट्वीटर पर शेयर करते हुए इसे फिल्म के बेहतरीन सीन्स में से एक बताया है। बाहुबली के पहले पार्ट की तरह ही बाहुबली के दूसरे पार्ट में भी प्रभास के अलावा देवसेना का किरदार निभा रहीं अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और राणा दुग्गुबती हैं । फिल्म मेकर्स का मानना है की बाहुबली के पहले पार्ट की तरह ही बाहुबली 2 भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित होगी ।

Show More

Related Articles

Back to top button