Hindi

बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में अय्यारी का बुरा हाल तीन दिनों में फिल्म नें कमाए सिर्फ 12 करोड़

नीरज पांडे की हालिया रिलीज़ फिल्म अय्यारी का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल रहा। अय्यारी नें पहले वीकेंड में सिर्फ 12 करोड़ कमाए। ज्ञात हो की बीते शुक्रवार 16 तारीख को फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ना तो फिल्म समीक्षकों को पसंद आई और ना ही दर्शकों को जिसका साफ नतीजा फिल्म के अोपनिंग डे पर देखने को मिला गौरतलब है की अय्यारी नें रिलीज़ के पहले दिन 3.25 करोड़ कमाए थे।आपको बता दें की अय्यारी को टोटल 2150 स्क्रीन मिली है। फिल्म का प्रमोशन भी काफी जोर शोर से किया गया लेकिन इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फिसड्डी ही दिखाई दी। गौरतलब है की फिल्म का बजट 65 करोड़ रहा लेकिन पहले वीकेंड में फिल्म 20 करोड़ भी नही कमा पाई।जबकि फिल्म में मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा,रकुल प्रीत सिंह, नशीरूद्दीन शाह,अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल हैं और अय्यारी के इन सभी किरदारों नें फिल्म में दमदार एक्टिंग भी की फिल्म की कहानी आर्मी ऑफिसर पर आधारित होती है। जो धीरे-धीरे सस्पेंस के साथ एक लव स्टोरी बन जाती है। फिल्म के किसी भी गाने को ना कोई अच्छा रिस्पांस मिला ना ही फिल्म की कहानी में कोई खास बात दिखी जो दर्शकों को अपनी ओर खींच सके। नीरज पांडे एक युवा और अनुभवी फिल्मेकर हैं जिनकी लग भग सभी फिल्मों नें बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है।

अय्यारी के पास अभी भी काफी समय है की फिल्म अपने बजट तक की कमाई कर सकती है। लेकिन फिल्म को मिल रहे रिस्पांस को देखने के बाद यह उम्मीद लगाना भी सही नही कहा जा सकता। अय्यारी के रिलीज़ के बाद भी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन नें अय्यारी से ज्यादा बेहतर काम किया है। वैसे बात करें अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्मों की तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की इससे पहले आईं दोनों ही फिल्में भले ही खास नही रहीं लेकिन अय्यारी से सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली दोनों ही फिल्में काफी बेहतर रहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button