HindiNews

सर्जिकल स्ट्राइक पर बन रही फिल्म में अजीत डोभाल के रोल में दिखेंगे परेश रावल

परेश रावल आज कल संजय दत्त की बायोपिक संजू में सुनील दत्त के रोल को लेकर आजकल चर्चा में है, इसके साथ ही वो एक और रियल लाइफ कैरक्टर प्ले करने वाले हैं,

ये फिल्म है 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है, जिसका नाम है ‘उड़ी’ जिसमे परेश रावल  नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की भूमिका निभा  रहे हैं. इस फिल्म के अपने फर्स्ट लुक की कुछ तस्वीरें परेश रावल ने  सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में परेश पूरी तरह से अजीत डोभाल जैसे ही नजर आ रहे हैं.

परेश रावल ने अपने लुक को शेयर करते हुए लिखा, ‘फिल्म में मैं माननीय नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की भूमिका निभा रहा हूं’.

‘जिंदगी में ऐसा एक ही बार होता है जब आपको असल जिंदगी के हीरो की भूमिका निभाने का मौका मिलता है’.

आपको बता दें, आजकल  इस फिल्म की शूटिंग सर्बिया में की जा रही है और फिल्म में यामी गौतम और विक्की कौशल भी अहम भूमिकाओं में है. यामी ने इस फिल्म के लिए हेयर कट करवाया है और यामी इस  फिल्म में एक जासूस का रोल निभा रही है. और इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला प्रोडूस कर रहे हैं, और ये साल के आखिर तक बन कर तैयार हो आ जायेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button