जब राज कà¥à¤®à¤¾à¤° हिरानी की मां के पैरों में गिर पड़े थे ऋषि कपूर, कहा-रणबीर साथ à¤à¥€ करें फिलà¥à¤®

ऋषि कपूर इन दिनों अपने बेटे की फिलà¥à¤® ‘संजू’ की सकà¥à¤¸à¥‡à¤¸ से बेहद खà¥à¤¶ हैं. इस सफलता का शà¥à¤°à¥‡à¤¯ ऋषि कपूर, बेटे रणबीर कपूर की अदाकारी, राजू हिरानी के डायरेकà¥à¤¶à¤¨ को देते हैं. लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि ऋषि कपूर राजू हिरानी के बहà¥à¤¤ पहले से मà¥à¤°à¥€à¤¦ हैं.
रणबीर ने हाल ही में à¤à¤• इंटरवà¥à¤¯à¥‚ में इस बारे में खà¥à¤²à¤¾à¤¸à¤¾ किया. रणबीर ने कहा, “पापा का रिà¤à¤•à¥à¤¶à¤¨ कब कैसा होगा ये बताना हमेशा मà¥à¤¶à¥à¤•िल होता है. जब उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने ‘लगे रहो मà¥à¤¨à¥à¤¨à¤¾ à¤à¤¾à¤ˆ’ देखी थी तब वो इतने खà¥à¤¶ हà¥à¤ थे कि राजू सर की मां के पैरों पर गिर पड़े और कहा, आपका बेटा जीनियस है. मैं चाहता हूं कि वो कà¤à¥€ मेरे बेटे रणबीर के साथ काम करें.’
 ऋषि कपूर का à¤à¤¸à¤¾ वà¥à¤¯à¤µà¤¹à¤¾à¤° देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गठथे. लेकिन ऋषि का ये सपना ‘संजू’ के साथ पूरा हो गया है. संजू ने बाहà¥à¤¬à¤²à¥€ से लेकर सलमान की रेस तक कमाई के सारे रिकॉरà¥à¤¡ तोड़ दिठहैं.और अब à¤à¥€ बॉकà¥à¤¸ ऑफिस पर कमायी कर रही है.