Hindi

पहले दिन अभिषेक, तापसी और विक्की की ‘मनमर्जियां’ पड़ी ‘लव सोनिया’ और ‘मित्रों’ पर भारी जाने पहले दिन का कलेक्शन

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 3 फिल्में एक साथ रिलीज हुई। यह 3 फिल्में ‘मनमर्जियां’, ‘लव सोनिया’ और ‘मित्रों’ हैं। इन दोनों ही फिल्मों में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स एक साथ अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मनमर्जियां, लव सोनिया और मित्रों का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है जो कि निराशाजनक है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 3.52 करोड़ की कमाई कर ली है.

‘मनमर्जियां’ फिल्म से 2 साल बाद अभिषेक बच्चन कमबैक कर रहे हैं लेकिन फिल्म के कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ पहले दिन से ही कमजोर है। ऐसा ही हाल ‘लव सोनिया’ और ‘मित्रों’ फिल्म का है। ‘लव सोनिया’ फिल्म में राजकुमार राव और फ्रीडा पिंटो मुख्य भूमिका में है। इन तीनों ही फिल्मों का कलेक्शन देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि शुरुआत थोड़ी धीमी हुई है।


इन तीनों ही फिल्मों कहानी की बात करें तो तीनों की फिल्में अलग अलग जॉनर की हैं। ‘मनमर्जियां’ रोमांटिक फिल्म है जबकि ‘मित्रों’ कॉमेडी पर आधारित फिल्म है। वहीं ‘लव सोनिया’ फिल्म गंभीर विषय पर आधारित है। इन तीनों ही फिल्मों में फिल्म समीक्षकों ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ की काफी तारीफ की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button