Hindi

#MeToo में पहली बार लड़के न लगाया लड़के पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप, टीवी एक्टर राहुल राज ने कहा- ‘उसने मुझे कमरे में बुलाया और…’

#MeToo कैंपेन में अब तक कई महिलाएं अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर नए-नए खुलासे कर चुकी हैं. अब इसी कड़ी में टीवी एक्टर राहुल राज सिंह ने भी बॉलीवुड राइटर मुश्ताक शेख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सैफ अली खान और साकिब कुरैशी के बाद मीटू मूवमेंट के तहत ऐसा खुलासा करने वाले राहुल राज पहले पुरुष हैं.

राहुल ने बताया, ”बॉलीवुड के प्रभावशाली शख्स माने जाने वाले मुश्ताक शेख कुछ प्रोजेक्ट्स के चलते घंटों तक मेरे साथ मीटिंग करने लगे. दो-तीन मुलाकातों के बाद उन्होंने मुझे देर रात 3 से 4 बजे कॉल करना शुरू कर दिए. इसी बीच, एक बार शेख ने मुझे 11 बजे एक कॉफी शॉप पर बुलाया, जहां से वो मुझे अपने घर ले आए और अपने घर के अंदर कमरे में ले गए.”

राहुल ने आगे बताया, ‘इस दौरान काफी बातचीत के बाद मुश्ताक शेख ने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारे साथ कुछ ऐसा करने जा रहा हूं जिसे तुम बहुत एन्जॉय करोगे. यह अलग होगा, लेकिन तुम्हें पसंद आएगा. यह सुनकर मैं डर गया और मैंने शेख से कहा कि मैं आपके परिवार को जानता हूं. मैं आपकी पसंद के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन आपका दोस्त हूं और हर रिश्ता सेक्स के बारे में नहीं कहता.” इस दौरान शेख ने कहा, ”चिंता मत करो ! अगली बार तुम तैयार रहोगे.’

राहुल का दावा है कि इसी घटना के बाद से उनके हाथ से कई टीवी शो निकलते गए क्योंकि उन्होंने शेख के साथ सोने से मना कर दिया था.

टीवी एक्टर राहुल ने बताया, ”मुझे टीवी सीरियल अंबर धारा के लिए चुना गया था. उस दौरान मैं नेशनल टेलीविजन पर काफी फेमस था. इसी बीच मुश्ताक ने मुझे फोन लगाकर कहा कि उसने ही मुझे रोल के लिए चुना है जिससे मेरा आत्मविश्वास खत्म हो गया.”

राहुल ने कहा, ‘मैं हर माह 3-4 लाख रुपए कमाने लगा था, लेकिन अब टीवी इंडस्ट्री से दूर हुए 10 साल हो गए हैं. इसके पीछे वजह है मुश्ताक शेख.’

बता दें कि राहुल राज सिंह दिवंगत टीवी कलाकार प्रत्युषा मुखर्जी के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. प्रत्युषा के सुसाइड के बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि, उन्हें जमानत मिल गई थी.

Show More

Related Articles

Back to top button