पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर निशाना साधता PM Narendra Modi का नया ट्रेलर
विवेक ओबेरॉय की मुख्य भूमिका वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक PM Narendra Modi की नई रिलीज डेट 24 मई घोषित की गई है। इस नई डेट की घोषणा हाल में विवेक ओबेरॉय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में नागपुर में की थी। अब इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज किया गया है।
BJP leader Nitin Gadkari unveils the new poster of #PMNarendraModi… Vivek Anand Oberoi essays the title role… Directed by Omung Kumar B… 24 May 2019 release. pic.twitter.com/EgENtL3IwY
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2019
इस नए ट्रेलर में कांग्रेस पार्टी और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा गया है। फिल्म का ट्रेलर ‘मोदी मोदी’ के नारों से शुरू होता है और इसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के कैरक्टर भी दिखाई देते हैं।
भारत में हर बड़े काम कि शुरूवात शंख बजा कर की जाती है …
The new poster of #PMNarendraModi.#DekhengeModiBiopic#PMNarendraModiOn24thMay@vivekoberoi @OmungKumar @sandip_Ssingh @sureshoberoi @ModiTheFilm2019 @anandpandit63 @LegendStudios @AcharyaManish7 @tseries pic.twitter.com/WJSUX5dwIQ— Komal Nahta (@KomalNahta) May 20, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तैयार इस फिल्म को पहले 11 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया। पिछले महीने अपने आदेश में चुनाव आयोग ने चुनाव अवधि के दौरान यह कहते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था कि ऐसी कोई भी फिल्म जो किसी भी राजनीतिक इकाई या व्यक्ति को लाभ पहुंचाती है, उसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए।
देखें, यह नया ट्रेलर:
https://www.youtube.com/watch?v=ekwuv6a97JQ