Hindi

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर निशाना साधता PM Narendra Modi का नया ट्रेलर

विवेक ओबेरॉय की मुख्य भूमिका वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक PM Narendra Modi की नई रिलीज डेट 24 मई घोषित की गई है। इस नई डेट की घोषणा हाल में विवेक ओबेरॉय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में नागपुर में की थी। अब इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज किया गया है।

इस नए ट्रेलर में कांग्रेस पार्टी और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा गया है। फिल्म का ट्रेलर ‘मोदी मोदी’ के नारों से शुरू होता है और इसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के कैरक्टर भी दिखाई देते हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तैयार इस फिल्म को पहले 11 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया। पिछले महीने अपने आदेश में चुनाव आयोग ने चुनाव अवधि के दौरान यह कहते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था कि ऐसी कोई भी फिल्म जो किसी भी राजनीतिक इकाई या व्यक्ति को लाभ पहुंचाती है, उसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए।

देखें, यह नया ट्रेलर:

https://www.youtube.com/watch?v=ekwuv6a97JQ

 

Show More

Related Articles

Back to top button