दि एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर: अनुपम खेर बोले- इस फिल्म ऑस्कर जीत सकती है इसलिए ऑस्कर के लिए भेजी जाए
अनुपम खेर की फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है. संजय बारू की किताब पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर तमाम तरह के विवाद सामने आ रहे हैं. ट्रेलर पर बैन लगाने की भी मांग हुई है. दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इस बीच फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर का कहना है कि इसे ऑस्कर में भेजना चाहिए.
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1081765228180897792
अनुपम खेर ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, “कब तक हम भारत की गरीबी को बेचेंगे, भारत के पिछड़ेपन को, भारत के पिछड़े वर्ग, देश के हाथी या बंदरों को? ये एक ऐसी फिल्म है जो मॉडर्न भारत के राजनीति को दिखाती है. जिसे शानदार डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर्स ने बनाया है. हमें ऐसी फिल्मों को ऑस्कर में भेजना चाहिए.
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1081253467782610945
उधर, फिल्म पर उठे विवाद पर अक्षय खन्ना का कहना है कि जिसे आप लोग विवाद कह रहे हैं उसे मैं बहस का नाम दूंगा. सही मायनों में तो बहस होनी चाहिए. किसी नई चीज के आने पर अगर बहस नहीं होती है तो वो निराश कर देने वाली बात है. उन्होंने कहा, “चाहे यह मामले के पक्ष में हो या इसके खिलाफ हो, बहस को स्वीकार किया जाना चाहिए. मैं इसकी सराहना करता हूं, क्योंकि यह तय करने का अधिकार लोगों का है कि ऐसी फिल्में बनाई जानी चाहिए या नहीं.”
अक्षय ने कहा, “यह पहली फिल्म है, जो कि हालिया समय के नेताओं पर बनी है, उनके असली नाम हैं और सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ये घटनाएं सार्वजनिक हैं और लोगों को इसके बारे में बखूबी पता है.”
“बेशक, लोगों की अपनी राय होगी और वे सोशल मीडिया, मेनस्ट्रीम मीडिया या लेख लिखकर इसके बारे में खुद को व्यक्त कर सकते हैं.