Hindi

जाने क्यों सोनम कपूर ने कंगना रनौत को कहा ट्रबल मेकर ?

सोनम कपूर और कंगना रनोट की दोस्ती यूं तो सामान्य है, लेकिन हाल ही में उन्होंने कंगना के सवाल पर उनकी तारीफ भी की और उन्हें परेशानी खड़ा करने वाला भी बताया. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी बात स्पष्ट की.

सोनम अनैता श्रॉफ अडजानिया के चैट शो में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. सोनम से पूछा गया कि सीरियल डेटर कौन है? उन्होंने अपने भाई हर्षवर्धन का नाम लिया. जब उनसे पूछा गया कि उनकी नजर में ट्रबल मेकर कौन है?

सोनम ने कंगना रनोट का नाम लिया. उन्होंने कहा, वे अपने पेशे की समस्याओं को दूर करना चाहती हैं, इसके लिए आपको परेशानी पैदा करनी पड़ती हैं. “उपद्रवी नहीं, लेकिन कोई ऐसा जो आगे आकर लड़े. वे अपनी लड़ाई असाधारण तरीके से लड़ती हैं.”

Show More

Related Articles

Back to top button