Hindi

आखिर कार T-Series बना दुनिया का नंबर वन Youtube Channel, PewDiePie को पछाड़ा

म्यूजिक कंपनी और भारतीय फिल्म प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज को लेकर कुछ दिनों से लगातार चर्चा हो रही थी कि यह नंबर 1 यू ट्यूब चैनल की दौड़ में है। और यह सच हो गाया है। अब टी-सीरिज T-Series दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल Youtube channel बन गया है।

टी-सीरीज ने यह कामयाबी स्वीडिश यूट्यूब चैनल प्यूडाईपाई PewDiePie को ओवरटेक करने के बाद हासिल की है। टी-सीरीज के करीब 90.68 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि प्यूडाईपाई के 90.47 मिलियन से भी कम सब्सक्राइबर्स हैं, हालांकि ये आकंड़े लागतार बढ़ते जा रहे हैं .

आप इस वीडियो से लाइव stauts देख सकते हैं.

आपको बता दें कि, इन दोनों यूट्यूब चैनल के बीच काफी समय से नंबर वन बनने की होड़ थी। नंबर वन बनने के लिए टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर #BharatWins के साथ एक कैम्पेन भी चलाया था और सभी लोगों से आग्रह किया था कि टी-सीरीज को दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला चैनल बनाने में सहायता करें।

https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1103234186201116672

हाल ही में कुछ दिनों पहले भूषण कुमार ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, एक भारतीय यूट्यूब चैनल जो कि दुनिया का नंबर वन चैनल बनने जा रहा है। इसे यहां तक पहुंचाने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है। अपने पिता गुलशन कुमार के सपने को आगे बढ़ाने के लिए मैंने इस चैनल की शुरुआत की थी। आज, यह आपसे और पूरे राष्ट्र से जुड़ गया है। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल है, इसलिए एकजुट हों और टी-सीरीज यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और भारत को गौरवान्वित करें।

Related Articles

Back to top button