Hindi

बेटी के साथ कराया न्यूड फोटोशूट सनी लियोनी ने,  यूजर्स बोले- ‘शर्म करो’

पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा या विवाद में रहती है.

https://www.instagram.com/p/BjPciaXBkJW/?taken-by=sunnyleone

इस बार वो सुर्ख़ियों में इसलिए है की सनी लियोनी के पति डेनियल फ़ादर्स डे के मौके पर एक फोटो सोशल मीडिया में डाली. इस फोट से विवाद हो गया, लोगों ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

https://www.instagram.com/p/BjFZ5U6BRHN/?taken-by=sunnyleone

दरअसल फ़ादर्स डे के  मौके पर दोनों ने इस  बच्चों के साथ कराए फोटोशूट कराये और  डेनियल ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक फोटो डाली है, जिसमें वे पत्नी सनी और बेटी निशा के साथ नजर आ रहे हैं. अब इसमें आप सोच रहे होंगे की इसमें विवाद वाली बात क्या है.

मगर हम आपको बता दें की सबसे बडी चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें सनी लियोनी न्यूड नजर आ रही हैं साथ ही उनकी बेटी निशा ने भी कुछ नहीं पहना है.

https://www.instagram.com/p/BkFttPSlbi7/

इस फोटो के सामने आने के बाद सनी और डेनियल दोनों ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं लोग न उन्हें लेकर शर्म करो, चीप फैमिली जैसे कई गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे हैं

https://twitter.com/jvardhansingh/status/1008393949554208769

आप भी देखें की लोग उन्हें क्या क्या कह रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button