Hindi

जाने ऐसा क्या किया सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट, की ‘एंटी हिंदू’ कहकर किया जा रहा ट्रोल

पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देश के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है. इस बीच एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है जिस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. दरअसल, यह फेसबुक पेज ह्यूमन ऑफ हिंदुत्व पर पोस्ट किया गया था, जिसे सोनम ने अपना इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है.

इस इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था- ”पाकिस्तान में कुछ कट्टरवादी मुसलमान हैं तो भारत में कुछ कट्टर हिन्दू, जो कि नफरत की भाषा बोलते हैं, और दोनों में दूसरे पक्ष के लिए सहानुभूति की कमी है. दोनों ही युद्ध चाहते हैं और उन्हें इसके परिणाम के बारे में कोई चिंता नहीं है. हर जगह आम इंसान है जो अमन के माहौल में सुकून से रहना चाहता है. अपनी नौकरी करना चाहता है और बच्चों का अच्छे से पालन पोषण करना चाहता है.”

 

सोनम के इस पोस्ट को लोगों ने ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने उन्हें राष्ट्र और हिंदु विरोधी बताया.

https://twitter.com/Flash__News/status/1101016590986883072

 

एक यूजर ने सोनम कपूर को पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक के समकक्ष बता दिया जिसने आईएएफ विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर तंज कसा है.

https://twitter.com/marwalrahul_/status/1101008516104376321

 

दूसरे यूजर ने कहा-आज सोनम ने हिंदू की तुलना आतंकवादी से करके अपना स्तर दिखा दिया है.

https://twitter.com/skyjain25/status/1101105211173560320

https://twitter.com/suryaSRKKR/status/1101060985593520128

https://twitter.com/realprashanth95/status/1101031804197167105

https://twitter.com/BadmoreRajat/status/1101356779286482944

 

सोनम के इस पोस्ट पर ओरिजनल पोस्ट के लेखक यानि ह्यूमन्स ऑफ हिंदुत्व ने फेसबुक पर लिखा- ”मैं तुम्हें माफ करता हू्ं. मैं जानता हूं कि क्रेडिट देने में मौत आती है भारतीयों को. लेकिन इस पोस्ट पर जो लोग तुम्हें ट्रोल कर रहे हैं

https://twitter.com/puja23pu/status/1101095953195520000

 

 

उन्हें याद दिला देना कि आरएसएस कार्यकर्ता ने केरल में पुलिस पर बम फेंका था. बजरंग दल ने ग्राहम स्टेंस और उसकी फैमिली को आग लगाया था, गौरक्षक अल्पसंख्यकों को मारते हैं और हिंदू महासभा रोजाना गोडसे द्वारा गांधी की हत्या को सेलिब्रेट करते हैं.’

Related Articles

Back to top button