Hindi

सोनाली बेंद्रे को हुआ कैंसर, अमेरिका में चल रहा है इलाज

बॉलीवुड की जानी-मानी खूबसूरत अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को कैंसर होने की शॉकिंग खबर सामने आई है. ये खबर जिस किसी तक भी पहुँच रही है, हर कोई हैरान हुए बिना नहीं रह पा रहा. बॉलीवुड सितारों के हेल्थ को लेकर इस तरह की ख़बरें हर किसी को दुखी करने का काम करती है. अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने खुद हीं अपने कैंसर होने को जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बताई है.
सोनाली बेंद्रेअपने ट्वीटर अकॉउंट पे पोस्ट जारी करते हुए अभिनेत्री ने इस दुखद खबर की जानकारी देते हुए लिखा की, ”कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं, तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंकता है. मुझे हाल ही में हाई ग्रेड कैंसर हुआ है जिसे हम पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख रहे थे. एक अजीब से दर्द की शि‍कायत के बाद कुछ टेस्ट में इसका खुलासा हुआ है. मेरे परिवार और करीबी दोस्तों ने मेरे चारों ओर है, जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं.’
सोनाली बेंद्रेये खबर हर किसी को दुखी करने वाली खबर है. लेकिन कहते हैं ना कि लोगों के दिल से निकली हुई सच्ची दुआ जब असर करती है तो सारी कायनात बदल जाती है. सोनाली बेंद्रे के परिवालवालों के साथ-साथ हर देशवाशी उनके लिए दिल से दुआ कर रहा है. हम भी सोनाली जी के अच्छे हेल्थ कि कामना करते हैं.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker