Hindi

हंसिका मोटवानी के बाद अब इस एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट हैक,शेयर की बोल्ड तस्वीरें

फिल्मी सितारों का सोशल मीडिया पर होना कभी-कभी उनके लिए मुश्किल खड़ी कर देता है। ऐसी ही मुश्किलों का सामना बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने किया।

बताया जाता है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करके उनकी प्राइवेट तस्वीरों को शेयर किया गया। हंसिका मोटवानी के बाद एक और अभिनेत्री का भी सोशल मीडिया अकाउंट को हैक हो गया।

साउथ फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा मेघा आकाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की जानकारी खुद दी। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए फैंस को बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है, कृपया उसके द्वारा आए मैसेज को नजरअंदाज करें। उनकी टेक्निकल टीम अकाउंट को ठीक करने के लिए काम कर रही हैं।

https://twitter.com/akash_megha/status/1092505761421250560

 

गौरतलब है कि हैकर्स ने मेघा आकाश का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करके के उस पर तुर्की की मॉडल Damla Ekmekçioğlu की कुछ हॉट और बोल्ड तस्वीरें साझा कर दीं।

https://twitter.com/akash_megha/status/1092696247587168256

हालांकि थोड़ी देर बाद मेघा आकाश की टेक्निकल टीम ने उनके हैक अकाउंट को ठीक कर दिया। अकाउंट ठीक होने की जानकारी भी अभिनेत्री ने दी।


ऐसा पहली बार नहीं है जब हंसिका मोटवानी और मेघा आकाश साइबर क्राइम का शिकार हुई हो। इससे पहले एमी जैक्सन और अक्षरा हासन के मोबाइल फोन भी हैक कर लिए गए थे और उनकी प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थीं। अक्षरा ने हैकर्स के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button