Hindi

प्रियंका पर चढ़ा हॉलीवुड का खुमार,भारत के बाद छोड़ी इतनी बड़ी हिंदी फिल्म !

आज कल  प्रियंका चोपड़ा चर्चा का विषय बनी हुई है, प्रियंका अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही वजहों से  खासी सुर्खियाँ बटोर रही है. सलमान खान की फिल्म भारत से किनारा करने के बाद खबर है कि देसी गर्ल प्रियंका ने एक और हिंदी प्रोजेक्ट को अलविदा कह दिया है.

और ये प्रोजक्ट किसी और का नहीं संजय लीला भंसाली की गैंगस्टर फिल्म गंगूबाई कोठेवाली का है  मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ”1 साल पहले खबरें थीं कि प्रियंका और भंसाली एकसाथ गैंगस्टर मूवी गंगूबाई कोठेवाली को लेकर साथ आने वाले हैं. लेकिन अब चर्चा है कि प्रियंका ने भारत की ही तरह इस प्रोजेक्ट को भी आखिरी वक्त पर अलविदा कह दिया है.”

एक्ट्रेस के ऐसा करने से संजय लीला भंसाली चकित हैं. सूत्रों ने बताया कि भंसाली प्रियंका चोपड़ा के साथ इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए पूरी तरह तैयार थे. हालांकि कहा ये जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट Cowboy Ninja Viking की वजह से भंसाली की मूवी से किनारा किया है.

क्यूंकि प्रियंका अधिक  से अधिक  समय अमेरिका में बिताना चाहते हैं, ताकि उन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों चीज का फायदा हो.

खबर है कि प्रियंका चोपड़ा के गैंगस्टर मूवी से हाथ खींचने के बाद भंसाली ने इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. फिलहाल उन्होंने ये मूवी बनाने का प्लान टाल दिया है. प्रियंका जहां कई हिंदी फिल्मों से बाहर हो गई हैं. लेकिन वे सोनाली बोस की ‘द स्काई इज पिंक’ में जरूर काम कर रही हैं. सलमान की फिल्म भारत से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली प्रियंका अब सोनाली बोस की फिल्म से वापसी करेंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button