Hindi

मैं बिना कोई फिल्म किए भी करण जौहर को कॉल कर सकती हूं. मैं रोहित शेट्टी के ऑफिस जा सकती हूं. सारा

सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाड़ली सारा अली खान ने पिछले साल दिसंबर में फिल्म केदारनाथ से सुशांत सिंह के अपोजिट डेब्यू किया. इस फिल्म के रिलीज़ के कुछ दिन बाद ही सारा की दूसरी फिल्म सिंबा रिलीज़ हुई जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ नजर आई. सारा की दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इस हसीना ने ना केवल अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है बल्कि अपने बिंदास रवैये दे भी सभी को अपना फैन बनाया है और अब इस हसीना ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है.

https://www.instagram.com/p/BuYReuiHSUK/

जहां बाकी स्टारकिड्स का कहना है कि बॉलीवुड में कांटेक्ट रहने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता वहीं सारा अली खान ने स्टारकिड होने का कई फायदे बताये हैं. सारा ने एक मैगज़ीन इंटरव्यू में कहा, “मैं जाहिर तौर पर ये बात मानती हूं कि इंडस्ट्री में लोगों को जानना आपकी मदद करता है. ये एक ऐसा तथ्य है जिससे मैं इनकार नहीं कर सकती हूं.”

https://www.instagram.com/p/BuWds4_nId8/

सारा ने आगे कहा, “मैं बिना कोई फिल्म किए भी करण जौहर को कॉल कर सकती हूं. मैं रोहित शेट्टी के ऑफिस जा सकती हूं. तो ये स्टार किड होने के कुछ ऐसे फायदे हैं. जिसके बारे में मैं जानती हूं. सारा ने ये भी कहा, “इसके अलावा एक तरह की प्रोटेक्शन होती है जिसका हम आनंद लेते हैं. पर ये कोई ऐसी चीज नहीं है जो हमने मांगी, हम अपने पेरेंट्स को नहीं चुनते और इसका मतलब ये नहीं है कि हम कम मेहनत करते हैं और रास्ता आसान होता है” यह भी पढ़ें: सारा अली खान की मां अमृता सिंह को बड़ी राहत, देहरादून प्रोपर्टी की कानूनी लड़ाई में मिली जीत

Related Articles

Back to top button