Hindi

‘भारत’ बनने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे सलमान खान , 4 दिन में तबाह कर दिया जाएगा 10 करोड़ में बना आलीशान सेट

सलमान खान और कटरीन कैफ इन दिनों फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं । भारत को साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा हैै । पिछले दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है । फिल्म की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल बचा है ।

https://www.instagram.com/p/BtFgmPGFVCh/

इसके बाद कटरीना और सलमान फिल्म के प्रमोशन में जुट जाएंगे । फिल्म जून महीने में ईद के मौके पर रिलीज होगी । हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आई है । मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की ये फिल्म सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है ।

https://www.instagram.com/p/BtC8uFmgyyr/

इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। मेकर्स फिल्म को दूसरी भाषाओं में डबिंग कराने के लिए वॉयस ओवर आर्टिस्ट्स की तलाश में हैं । खास खबर ये भी है कि इस फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए मेकर्स ने मुंबई के फिल्म सिटी में एक बड़ा सेट लगाया है।

https://www.instagram.com/p/BqL-mCBA932/

ये सेट दिल्ली का लुक देने वाला है। इस सेट की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। अब सिर्फ 6 दिन की शूटिंग बची है । क्लाइमैक्स में 10 करोड़ का ये सेट तबाह कर दिया जाएगा। वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के दिन फिल्म की पूरी कास्ट दिन भर सेट पर होगी और एक अहम शूट किया जाएगा।

https://www.instagram.com/p/Bm6GkNln7lD/

’14 फरवरी को, वैलेंटाइन डे के दिन सलमान के साथ कटरीना, तबू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर सेट पर होंगे और एक ड्रमैटिक सीन शूट होगा। सलमान और कटरीना ने हाल ही में एक भव्य शादी के गाने को शूट किया है जो सलमान-दिशा के गाने के बाद दूसरा बड़ा गाना होगा।’

Show More

Related Articles

Back to top button