जाने कà¥à¤¯à¥‚ठशिलà¥à¤ªà¤¾ ने खोल दिठसलमान की शरà¥à¤Ÿ के बटन

सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में इस बार दो खूबसूरत मेहमान नजर आà¤à¤‚गे. ये हैं शिलà¥à¤ªà¤¾ शेटà¥à¤Ÿà¥€ और फराह खान. हाल ही में रिलीज हà¥à¤ à¤à¤• पà¥à¤°à¥‹à¤®à¥‹ में दोनों सलमान के साथ ये गेम खेलती नजर आईं. साथ ही शो में अनिल कपूर à¤à¥€ होंगे.
ये शो अब वीकेंडà¥à¤¸ पर रात 9.30 पर आà¤à¤—ा. इस हफà¥à¤¤à¥‡ शो में अनिल कपूर अपनी फिलà¥à¤® ‘फनà¥à¤¨à¥‡ खां’ का पà¥à¤°à¤®à¥‹à¤¶à¤¨ के लिठपहà¥à¤‚चेंगे. साथ ही होंगी, फराह खान और शिलà¥à¤ªà¤¾ शेटà¥à¤Ÿà¥€. पà¥à¤°à¥‹à¤®à¥‹ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शिलà¥à¤ªà¤¾ जैसे ही à¤à¤‚टà¥à¤°à¥€ करती हैं, वे सलमान के पास जाकर उनकी शरà¥à¤Ÿ के बटन खोलने लगती हैं, बाद में कहती हैं “बंद ही रहने दो.” शिलà¥à¤ªà¤¾ की ये शरारत देखकर सब हंसने लगते हैं.
शो के दौरान फराह खान शिकायत करती हैं कि जैसे सलमान खान ने शिलà¥à¤ªà¤¾ शेटà¥à¤Ÿà¥€ को गले लगाया, वैसे उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ नहीं लगाया जाà¤. ये à¤à¤ªà¤¿à¤¸à¥‹à¤¡  मसà¥à¤¤à¥€ और मजाक से à¤à¤°à¤ªà¥‚र है.
सलमान खान, फराह और शिलà¥à¤ªà¤¾ से सवाल पूछेंगे. सलमान पूछेंगे कि कितने फीसदी अंगà¥à¤°à¥‡à¤œà¥€ बोलने वाली लड़कियों से इमà¥à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤¸ होते हैं तो शिलà¥à¤ªà¤¾ और फराह कहती हैं कि वे à¤à¤• à¤à¤¸à¥‡ लड़के को जानती है जो लड़कियों के अंगà¥à¤°à¥‡à¤œà¥€ बोलने से ही इमà¥à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤¸ होता है. वे सलमान की बात कर रही होती हैं