Hindi

भारत फिल्म में सलमान का लुक वायरल होने की वजह से सेट पर फोन का इस्तेमाल हुआ BAN?

टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है. अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म भारत पर इस वक्त सलमान जमकर मेहनत कर रहे हैं. प्रियंका के फिल्म से वॉकआउट करने के बाद इस बार तो सलमान की लकी चार्म कटरीना भी उनके साथ हैं. इस जोड़ी के अलावा फिल्म में तबू, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BpfTzw6FH16/?utm_source=ig_embed

हाल ही में फिल्म के सेट से सलमान खान की कुछ तस्वीरें लीक हो गई थीं जिनमें सलमान अपने कैरेक्टर के लुक में नजर आ रहे थे. ये तस्वीरें काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गईं. अब ऐसा लगता है कि फिल्म की टीम इस गलती को दोहराए जाने से रोकना चाहती है.

इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसे फिल्म के शूटिंग सेट की तस्वीर बताया जा रहा है. तस्वीर में एक बोर्ड दिख रहा है जिस पर लिखा है- भारत, रील लाइफ प्रोडक्शन्स. मोबाइल फोन्स लाने की अनुमति नहीं है. विजिटर्स के आने की अनुमति नहीं है. कार्ड के बिना प्रवेश की कोई अनुमति नहीं है.

Show More

Related Articles

Back to top button