Hindi

अब पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी सलमान खान की ‘भारत’ जाने क्या है वजह ?

पुलवामा अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। ये खबर सलमान खान की नई फिल्म ‘भारत’ से जुड़ी है। जो साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। खबरों की माने तो सलमान खान की इस फिल्म से पाकिस्तान इतना डर गया है कि इसे ईद पर नहीं रिलीज करने का फैसला कर लिया है। ये फिल्म पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर फवाद खान की फिल्म ‘दि लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ से टकराने वाली थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

दरअसल, पाकिस्तान में सलमान खान की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है उनकी फिल्में पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस पर हमेशा शानदार कमाई करती हैं। लेकिन इस वजह से पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में बुरी तरह पिट जाती हैं। इसलिए मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेंशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ऑफ पाकिस्तान ने पिछले साल एक सर्कुलर जारी किया था। इसके मुताबिक, पाकिस्तान में कोई भी भारतीय फिल्म ईद से दो दिन पहले और इस त्यौहार के दो हफ्तों बाद तक रिलीज नहीं होगी। इसी वजह से सलमान खान की ‘रेस 3’ भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई थी।

https://www.instagram.com/p/BtC8uFmgyyr/

पाकिस्तान के डिस्ट्रीब्यूटर्स भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे क्योंकि सलमान के लिए जबरदस्त भीड उमड़ने वाली थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। वहीं ‘भारत’ की रिलीज डेट पाकिस्तान में आगे बढ़ाए जाने से इसकी पायरेसी का खतरा बढ़ सकता है। पाकिस्तान में पहले भी पायरेसी के कई मामले देखने को मिल चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/BtFgmPGFVCh/

बता दें कि ‘भारत’ 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान खान की ये मूवी एक पीरियड फिल्म है जिसमें सलमान 7 अलग-अलग अवतारों में नजर आएंगे। इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौर को दिखाया जाएगा। फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर, शशांक सनी अरोड़ा और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button