Hindi

बिग बॉस 10: सलमान खान देंगे ख़ास अंदाज से मोनालिसा को शादी की बधाई !!

सलमान का प्लान है बहुत ख़ास – वैसे यह अभी तक किसी को नहीं पता है की मोनालिसा को जिस सीक्रेट रूम में रखा जाएगा उसमे क्या ख़ास होने वाला है। सूत्रों के अनुसार सलमान खान ने उस रूम को बहुत ही खास तरीके से बनवाया है और बहुत ही सीक्रेट रखना चाहते हैं। अब ऐसा क्या होगा उस रूम में मोनालिसा के साथ यह सोचने वाली बात है।

TRP के नाम पर लड़खड़ा रहा है कलर्स – बिग बॉस10 में कलर्स चैनल को वो TRP अभी तक हासिल नहीं हुई है जो पहले हुआ करती थी। इस बार ऐसा लगता है की कम ही लोगों को बिग बॉस पसंद आ रहा है। वैसे मोनालिसा और विक्रांत की शादी ने रातो रात कलर्स चैनल की TRP में उछाल ला दिया था।

 

Previous page 1 2 3
Show More

Related Articles

Back to top button