हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने किया किसानों के लिए ट्वीट, जिसके बाद हो गयी बुरी तरह से ट्रोल

बीते कई दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन किसानों को विरोध प्रदर्शन करते हुए करीब दो महीने का समय हो गया है लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में आम से लेकर खास तक तमाम लोग इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसमें कई बॉलीवुड सितारों के साथ अब हॉलीवुड सिंगर रिहाना का नाम भी जुड़ गया है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1356640083546406913
दरअसल हाल ही में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रिहाना ने दिल्ली के बाहरी इलाकों में विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट साझा की है। इस रिपोर्ट में किसानों के पुलिस के साथ टकराव के चलते इंटरनेट सेवा बंद होने का जिक्र है। इस रिपोर्ट के साथ रिहाना ने लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’
इसपर कंगना रणौत ने रिहाना को जवाब देते हुए लिखा, ‘कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं है बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे यूएसए की तरह एक चाइनीज कॉलोनी बना सके। तुम मूर्ख बनकर बैठो, हम अपने राष्ट्र को ऐसे नहीं बेच रहे हैं जैसे तुम डमी लोग करते हो।’
My country is proud of our farmers and knows how important they are, I trust it will be addressed soon. We don’t need an outsider poking her nose in our internal matters!
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) February 2, 2021
I wouldn't presume that at all, Pranav ji.
— Karuna Nundy (@karunanundy) February 2, 2021
The more I hear from various "activists" on India, the more I realize that the harmonious relationship between all the religions in India was predicated on Hindus being quiet & knowing their place. Now that Hindus are acquiring basic assertiveness skills, shit is hitting the fan.
— Sheenie Ambardar, M.D. (@DrAmbardar) February 2, 2021
We are looking into it now.
— World Affairs (@world_affairs) February 2, 2021
https://twitter.com/TusharKant_Naik/status/1356642518889189376