जाने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर रणवीर सिंह ने क्या कहा
पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स ऐसोसिएशन के साथ ही कई सितारों ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने और उनके साथ कोई भी प्रॉजेक्ट नहीं करने की अपील की है। इस अपील का कई कलाकार समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं। अब इस मामले में रणवीर सिंह का भी रिऐक्शन सामने आया है।
रणवीर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि एक तबका ऐसा है जो इस सोच पर विश्वास करता है कि आर्ट्स और स्पोर्ट्स को इन मुद्दों के साथ मिक्स नहीं करना चाहिए। आर्टिस्ट और स्पोर्ट्समैन सैनिकों की तरह बलिदान नहीं देते और उनकी तरह स्थितियों का सामना भी नहीं करते। कला और खेल एक अलग क्षेत्र है और इसकी सीमाओं को अलग ही बनाए रखना चाहिए। हालांकि, यदि किसी सैनिक की मां यह मानती है कि कलाकारों और खिलाड़ियों को इस स्थिति में (पाकिस्तानी कलाकारों और खिलाड़ियों के साथ) संग में काम नहीं करना चाहिए तो सभी को इसका पालन करना चाहिए।
बता दें कि, तनाव के बीच भारतीय फिल्मों और कंटेंट पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया था। इस दौरान भारत में भी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने व वीजा नहीं देने की मांग उठी थी। इस मांग के बीच कई डायरेक्टर और प्रड्यूसर पाक आर्टिस्ट्स को अपनी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। इनमें से एक सलमान खान भी हैं।