Hindi

जल्दी ही माँ बनने जा रही है प्रियंका चौपड़ा , कहा मुझे पूरी क्रिकेट चाहिए

विराट-अनुष्का के पेरेंट्स बनने की खबर तेजी से फैल गई और अब बाकी सेलेब्स के पेरेंट्स बनने को लेकर भी बातें होनी शुरू हो गई हैं. साल 2018 में निक जोनस संग शादी के बंधन में बंधी प्रियंका चोपड़ा के घर भी अभी तक किलकारियां नहीं गूंजी हैं और हाल ही में उन्होंने एक मैगजीन के साथ बातचीत में अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर बातचीत की.

प्रियंका ने कहा, “मुझे बच्चे चाहिए. जितने हो सकें उतने बच्चे. एक क्रिकेट टीम जितने? मैं श्योर नहीं हूं.” प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस एक अमेरिकन सिंगर हैं और दोनों की शादी हिंदू व क्रिश्चन दोनों रीति रिवाजों से हुई थीं. दोनों के कल्चर में फर्क को लेकर प्रियंका ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इसमें किसी तरह की दिक्कत पेश नहीं आई थी.

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “किसी तरह की दिक्कत नहीं आई. निक भारत में वैसे आया था जैसे कोई मछली पानी में आती है. लेकिन किसी भी सामान्य कपल की तरह आपको एक दूसरे की आदतों को समझना पड़ता है, ये समझना पड़ता है कि सामने वाले को क्या पसंद या नापसंद है. तो इस तरह ये किसी एडवेंचर जैसा होता है ना कि किसी बाधा दौड़ की तरह.”

Show More

Related Articles

Back to top button